WWE में AEW दिग्गज कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की वापसी को लेकर पिछले कुछ समय में कई रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि ये रिपोर्ट्स जल्द ही सच साबित होने वाले हैं। बता दें, WWE ने अब अपने सोशल मीडिया पोस्ट और Raw में प्रोमो सैगमेंट्स के जरिए कोडी रोड्स की वापसी को टीज़ करना शुरू कर दिया है। कोडी ने कुछ हफ्ते पहले AEW को छोड़ने का फैसला किया था और तभी से ही उनके WWE में वापसी करने की अटकलें लगाई जा रही है।WWE@WWE"Someone who comes from a fighting family, a pioneer, someone who's very ... DASHING!"@mikethemiz#WWERaw7:30 AM · Feb 22, 20225703570"Someone who comes from a fighting family, a pioneer, someone who's very ... DASHING!"👀@mikethemiz#WWERaw https://t.co/GtlTi1DBhRबता दें, द मिज ने कोडी रोड्स को अपने टैग टीम पार्टनर के रूप में टीज़ किया था। मिज ने अपने पार्टनर को डैशिंग कहा था जो कि कोडी के पुराने गिमिक से जुड़ा हुआ है। मिज ने फाइटिंग फैमिली का भी जिक्र किया था और कोडी की फैमिली भी रेसलिंग से ताल्लुक रखती है। हालांकि, मिज के पार्टनर के रूप में कोडी के बजाए लोगन पॉल ने वापसी की थी।WWE@WWEThere's no smoke or mirrors about it ... @EdgeRatedR is ready to make more #WrestleMania magic this year!#WWERaw9:12 AM · Feb 22, 20225169595There's no smoke or mirrors about it ... @EdgeRatedR is ready to make more #WrestleMania magic this year!#WWERaw https://t.co/q7DlF9OCPcइस हफ्ते Raw में ऐज ने अपने दिए प्रोमो में कई रेड ब्रांड के सुपरस्टार्स सहित कोडी रोड्स का भी इशारे से जिक्र किया था। WWE के ट्विटर हैंडल ने भी Smoke & Mirrors शब्द का इस्तेमाल करके कोडी रोड्स के वापसी के संकेत दिए थे और बता दें, Smoke & Mirrors नाम का कोडी रोड्स का थीम सांग हुआ करता था। कंपनी द्वारा दिए जा रहे इन संकेतों की वजह से यह बात लगभग साफ हो चुकी है कि कोडी रोड्स की जल्द ही WWE में वापसी होने वाली है।कोडी रोड्स की WWE में कब वापसी होने वाली है?ChanMan@ChandranTheManIf Cody Rhodes appears and doesn't say "We're on the Rhodes to #WrestleMania" , he f*cked up. #WWERaw8:57 AM · Feb 22, 20229910If Cody Rhodes appears and doesn't say "We're on the Rhodes to #WrestleMania" , he f*cked up. #WWERaw https://t.co/NtaBpxwr3uकोडी रोड्स के रोड टू WrestleMania से लेकर WrestleMania 38 के बाद होने जा रहे Raw के एपिसोड में वापसी करने की संभावना बनी हुई है। संभावना है कि कोडी रोड्स अगले हफ्ते Raw में वापसी करके ऐज का चैलेंज स्वीकार कर सकते हैं। इसके अलावा संभावना यह भी है कि कोडी रोड्स वापसी के बाद किसी दूसरे WWE सुपरस्टार के साथ भी फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।