WWE इतिहास के 3 सबसे छोटे मैच, दिग्गज को सिर्फ 2 सेकेंड में मिली थी करारी हार 

WWE में कई मैच अपने कम समय के चलते फैंस को हैरान कर चुके हैं (Photo: WWE.com)
WWE में हुए यह मुकाबले काफी छोटे थे (Photo: WWE.com)

Shortest Match WWE History: WWE में हर मैच कुछ समय के लिए होता है लेकिन सभी मैच बहुत अधिक समय के लिए हों ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में बेहद काफी छोटे मैच लड़े हैं। इनमें से ज्यादातर छोटे मैच पिछले दो दशक के अंदर ही लड़े गए हैं। इसमें कई दिग्गज और एक मौजूदा विमेंस रेसलर भी शामिल है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन मैच के बारे में बताने वाले हैं जो WWE इतिहास में सबसे कम समय में खत्म हो गए हैं।

Ad

#3 WWE SmackDown में आलिया और नटालिया का मैच महज 3.17 सेकेंड्स में खत्म हो गया था

youtube-cover
Ad

14 जनवरी 2022 को आलिया और नटालिया के बीच में हुआ मैच हैरान करने वाला था क्योंकि हार्ट डायनेस्टी मेंबर को नए रेसलर ने हरा दिया था। यह मैच बेहद खास था क्योंकि इससे आलिया को काफी फैंस का प्यार मिला था। उन्हें 21 सितंबर 2023 को रिलीज कर दिया गया था जबकि नटालिया अब भी कंपनी के साथ हैं।

वहीं बात करें नटालिया की तो वह पिछले कुछ समय से रिंग से दूर थीं। उन्होंने हालिया Raw एपिसोड में वापसी की थी। इस दौरान वह सोन्या डेविल, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क के टैग टीम के खिलाफ बेबीफेस स्टार्स लायरा वैल्किरिया, ज़ेलिना वेगा के साथ आई थीं। इस मैच में लायरा, ज़ेलिना और नटालिया को जीत मिली थी।

#2 2002 में WWE Raw में स्पाइक डडली और विलियम रीगल के बीच मैच 2 सेकेंड में खत्म हो गया था

youtube-cover
Ad

8 अप्रैल 2002 को WWE Raw में विलियम रीगल अपनी यूरोपियन चैंपियनशिप को स्पाइक डडली के खिलाफ महज दो सेकेंड्स में खो बैठे थे। इस चैंपियनशिप मैच में कमाल यह हुआ था कि रीगल की बेइमानी उनपर ही भारी पड़ गई थी। रीगल रिंग में ब्रास नकल्स लेकर आए और उन्होंने इसको गिरा दिया। रेफरी उसको हटाने लगे तो रीगल ने दूसरी बार नकल्स को निकाल लिया। डडली ने इन्हीं से रीगल पर हमला कर दिया। इसको रेफरी नहीं देख पाए और इस मौके का फायदा उठाकर स्पाइक ने विलियम को पिन करते हुए 2 सेकेंड में यूरोपियन चैंपियनशिप जीत ली। यह दोनों अब रिंग में काम नहीं करते हैं।

#1 WWE Raw के 4 सितंबर 2000 वाले एपिसोड में जैरी लॉलर और क्रिस जैरिको को टैज और नेकेड मिडियन पर 1.8 सेकेंड में जीत मिली थी

youtube-cover

WWE Raw का 4 सितंबर 2000 वाला एपिसोड काफी शानदार था क्योंकि इसके दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बना जो टैग टीम जगत में आज भी कायम है। क्रिस जैरिको और जैरी लॉलर का मुकाबला इस शो में टैज और नेकेड मिडियन के खिलाफ था। मिडियन के ड्रेस को देखने के चक्कर में जैसे ही टैज ने अपना ध्यान भटकाया तो उसका फायदा उठाकर लॉलर ने उन्हें पिन कर दिया था। यह मैच सिर्फ 1.8 सेकेंड में ही खत्म हो गया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications