एक अच्छी रेसलिंग मैच के लिए क्या ज़रूरी होता हैं? रेसलर्स, स्टोरी, एक्शन, सस्पेंस, क्लाइमेक्स इत्यादि। इन सब चीज़ों के बारे में विचार करते हुए हम एक बात भूल जाते हैं, वो हैं रेसलर की एंट्री। हालाँकि इस बात को मैच में ज्यादा महत्त्व नहीं दिया जाता लेकिन मैच के परिणाम पर इसका असर ज़रूर पड़ता है। एंट्री के दौरान ढेर सारी रचनात्मक योजना बनायीं जाती हैं लेकिन एंट्री हमेशा योजना के मुताबिक कारगर नहीं होती। इससे रेसलर्स की फीकी एंट्री देखने मिलती है। आज हम WWE इतिहास के कुछ कच्ची एंट्री पर नज़र डालेंगे: #8 सिन कारा की खराब एंट्री
1 / 8
NEXT
Published 11 Nov 2015, 08:38 IST