शॉन माइकल्स की ट्रेडमार्क एंट्री के सभी दीवाने हैं। वो 'सेक्सी बॉय' के थीम सॉन्ग पर एंट्री करते हैं और फिर पोज़ देते हैं। उन्हें 2005 में भारीभरकम चीज़ें पहने का शौक था, ये उनके विरुद्ध गया। उनकी मेटल चैन एक जगह फंस गयी। इस वजह से माइकल्स कुछ देर के लिए हिल नहीं पाये। इसके बाद वें अच्छे से चल सके इसलिए एक्स्ट्रा चीज़ें उन्होंने निकाल दी। लेकिन दर्शकों ने इस बात जो ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया।
Edited by Staff Editor