जब शेन ने सेल से लगाई छलांग
Ad
हाँ ये अभी अप्रैल में ही घटित हुआ है। इस छलांग में शेन मैकमेहन अंडरटेकर को मिस कर गये थे। जिसकी वजह से वह मुकाबला भी हार गये थे। लेकिन रेसलमेनिया 32 में शेन का अंडरटेकर के साथ हेल इन ए सेल मुकाबले में सेल के ऊपर से छलांग लगा देना एक यादगार लम्हा था। शेन की उम्र 46 बरस है, इतनी उम्र वाले बहुत कम ही लोग हैं, जो 20 फीट ऊँची सेल से टेबल पर कूद पड़े। ये हैरान कर देने वाले पल था। ये उस एरा में घटित हुआ था, जहाँ ऐसे एक्सट्रीम क्षण बहुत ही कम होते हैं। जबकि हर साल एक्सट्रीम इवेंट होते हैं।
Edited by Staff Editor