पूर्व WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन और हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) का मानना है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत को ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) नहीं बल्कि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) खत्म कर सकते हैं ।रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन हैं। हाल ही में WrestleMania Backlash में ब्लडलाइन का सामना RK-Bro और ड्रू मैकइंटायर से सिक्स मैन टैग टीम मैच में हुआ था। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।बुकर टी के हॉल ऑफ फ़ेम पॉडकास्ट में एक फैन ने उनसे पूछा कि रोमन रेंस को कौन हरा सकता है कोडी रोड्स या ड्रू मैकइंटायर ? पूर्व WCW चैंपियन ने कहा कि कोडी रोड्स उन्हे हरा सकते हैं । उनके पास अभी वह मोमेंटम है।"मैं कोडी रोड्स के साथ जाऊंगा । जैसे मैंने किक ऑफ शो में बताया था कि वर्ल्ड चैंपियन के विरुद्ध टैग मैच में होना मतलब मैकइंटायर चैंपियनशिप पर अपनी नजर जमाए हुए हैं और सभी को साफ पता चल रहा है कि वे रेंस के अगले प्रतिद्वंदी हैं। ये मैकइंटायर के लिए अच्छा भी है । "आगे हॉल ऑफ फेमर ने अमेरिकन नाइटमेयर की वापसी के बाद किए गए जबरदस्त काम की खुलकर तारीफ की" कोडी रोड्स फिलहाल बहुत मजबूत दिख रहे हैं । उनके साथ बहुत बड़ा फैन बेस है। सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन को देखे तो वहां भी उनका काम बहुत ही प्रभावशाली है। ऐसा नहीं है कि ड्रू मैकइंटायर में कोई कमी है लेकिन फिलहाल कोडी उनसे एक कदम आगे हैं। "रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर पिछली बार Survivor Series 2020 में भिड़े थे। जबकि रेंस और कोडी का अभी तक सिंगल्स मैच में कभी भी आमना सामना नहीं हुआ है ।रोमन रेंस ने WWE के साथ साइन की बड़ी डीलहालिया रिपोर्ट्स की मानें तो WWE ने जुलाई और अगस्त में होने वाले कई शोज के लिए रोमन रेंस को शामिल नहीं किया है जिसका मतलब यह हो सकता है कि ट्राइबल चीफ को ब्रेक दिया गया हो।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseDamn. Roman Reigns leaving WWE would be a huge loss. Hollywood must be coming for him.4551531Damn. Roman Reigns leaving WWE would be a huge loss. Hollywood must be coming for him.https://t.co/5oGafLIsgmकुछ हाउस शोज में रोमन रेंस ने कुछ प्रोमो में यह संकेत दिए हैं कि वे कुछ दूसरे अवसर तलासने के लिए कुछ समय के लिए WWE से दूर जा सकते हैं। रोमन रेंस ने हाल ही में WWE के साथ नई डील साइन की है जिसमें हाउस शो और लाइव इवेंट में उनकी मौजूदगी को कम कर दिया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।