ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ?

आज की रॉ WWE इतिहास का हिस्सा बन गई है, गोल्डबर्ग ने यहाँ 12 सालों बाद वापसी करके बता दिया की उनमें आज भी काफी ताकत बची है। माइक पर वो बेहतरीन थे। ऐसा लगा ही नहीं की वो 12 सालों के लिए कहीं गए थे, उनका एटिट्यूड देखकर कहा जा सकता है की गोल्डबर्ग ने पिछले कुछ सालों में आज माइक पर सबसे अच्छा प्रोमो दिया है। गोल्डबर्ग ने अपने पुराने दुश्मन ब्रॉक लैसनर के चैलेंज का आज जवाब देने आए थे और उन्होने बताया की वो ब्रॉक लैसनर से 12 सालों बाद लड़ने के लिए अब बिल्कुल तैयार हैं। ये कहना भी गलत नहीं होगा की आज 90% लोगों ने रॉ केवल इसी वजह से देखी क्योंकि उन्हे गोल्डबर्ग की वापसी का इंतज़ार था। आखिरकार अंत में गोल्डबर्ग की वापसी हो ही गई, और उन्हे लोगों का जैसा प्यार मिला वो हमने पिछले कुछ सालों में कभी नहीं देखा है। गोल्डबर्ग की वापसी के बाद आज रॉ ऑफ एयर हो गई, लेकिन अरेना में बैठे लोगों के लिए WWE ने दो बेहतरीन मैच सोचे थे। पहले मैच में रोमन रेन्स ने रुसेव को हराया।

और दूसरे मैच में सैथ रॉलिन्स का सामना केविन ओवन्स से हुआ, और इस मैच में सैथ की डिसक्वालिफ़िकेशन से जीत हुई, क्योंकि इस लड़ाई में क्रिस जैरीको बीच में आ गए थे। इसके बाद अंत में सैथ ने केविन को पैडिग्री देकर डार्क मेन इवैंट का भी अंत किया। इस कहानी में ऐसा लग रहा है जैसे आने वाले समय में क्रिस जैरीको और केविन ओवन्स अलग होने वाले हैं, क्योंकि आज भी जैरीको के मना करने पर ओवन्स बीच में आ गए और इसी वजह से जैरीको की हार हुई। अंत में लोगों ने इन दोनों को इसी मुद्दे के ऊपर झगड़ते हुए भी देखा था। जिससे अंदाज़ा होता है की जैसे WWE इन दोनों के लिए कुछ बड़ी कहानी लिखने वाली है।