WWE ने हाल ही में 3 दिसंबर को WWE Holiday Tour Supershow का आयोजन कराया। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला।इसके अलावा इस इवेंट में आईसी चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबला देखने को मिला। रोमन रेंस के तीन भाई और सैमी ज़ेन को उनके सबसे बड़े दुश्मनों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लाइव इवेंट्स में द ब्लडलाइन की हार का सिलसिला जारी ही है और एक बार फिर वो रिंग में धराशाई हो गए। कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स ने इस इवेंट को मिस भी किया। WWE Holiday Tour Supershow में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार है:#) मैट रिडल और इलायस की जोड़ी ने टैग टीम मुकाबले में इम्पीरियम के जियोवानी विंची और लुडविग काइजर को शिकस्त दी। #) एमा ने सिंगल्स मैच में ज़ाया ली को हराया। #) द ओसी के कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने टैग टीम मैच में जजमेंट डे के फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया। मैच के बाद बैलर अपने कंधे पर डॉमिनिक को लेकर गए। #) WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़ और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के रिज हॉलैंड और बुच मैच DQ के जरिए समाप्त हुआ। द उसोज़ ने हालांकि अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। #) केविन ओवेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने 8 मैन टैग टीम मैच में द ब्लडलाइन के द उसोज़, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन को हराया। #) WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर और शिंस्के नाकामुरा के बीच सिंगल्स मैच हुआ। गुंथर ने जीत दर्ज करते हुए आईसी चैंपियनशिप को रिटेन किया। #) WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में डैमेज कंट्रोल की डकोटा काई और इयो स्काई ने ओस्का और मिया यिम की टीम को हराया। #) मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस को हराकर अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच के बाद सैथ रॉलिंस काफी भावुक हो गए और उन्होंने ल्यूक हार्पर को ट्रिब्यूट भी दिया। इस बीच उनकी आंखों से आंसू भी छलके। Ella Jay@itsellajaySeth Rollins (@WWERollins) gives a tribute to the late Brodie Lee (Luke Harper) in Lee’s hometown of Rochester, NY. #WWERochester2980553Seth Rollins (@WWERollins) gives a tribute to the late Brodie Lee (Luke Harper) in Lee’s hometown of Rochester, NY. ❤️#WWERochester https://t.co/5BEwryZXZIGrizzlyBearSolomon@GrizzlyBearSol@WWE @WWEonFOX @SamiZayn @FightOwensFight #WWERochester WWE is here in Rochester NY & OOOOH WHAT A TIME IM HAVING83788@WWE @WWEonFOX @SamiZayn @FightOwensFight #WWERochester WWE is here in Rochester NY & OOOOH WHAT A TIME IM HAVING https://t.co/aMXsiTYlQV(WRESTLING BODYSLAM ने WWE Live Event में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।