WWE: WWE ने 17 दिसंबर को मोलिन में Holiday Tour लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। यह शो मौजूदा चैंपियंस के लिए काफी भुला देने वाला रहा। आपको बता दें कि एक-दो नहीं बल्कि 5 मौजूदा चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा।
आईसी चैंपियन गुंथर, WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन द उसोज़ और विमेंस टैग टीम चैंपियंस डकोटा काई और इयो स्काई की चौंकाने वाली हार हुई। सिर्फ ऑस्टिन थ्योरी और बियांका ब्लेयर ही दो ऐसे चैंपियंस थे जिन्होंने अपने मैच जीते। इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने इस इवेंट में हिस्सा ही नहीं लिया।
साथ ही द ब्लडलाइन को हार का सामना करना पड़ा और निश्चित तौर पर रोमन रेंस इससे काफी ज्यादा निराश होंगे। जजमेंट डे और द ओसी की दुश्मनी अभी भी जारी है। दोनों टीमों के बीच मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला देखने को मिला, जिसमें जीत द ओसी की जीत हुई।
WWE Holiday Tour में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
1- द ओसी के ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और मिया यिम ने सिक्स मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में द जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को हराया।
2- एमा और मैडकैप मॉस ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में स्कार्लेट और कैरियन क्रॉस को शिकस्त दी।
3- WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर और एजे स्टाइल्स के बीच सिंगल्स मैच हुआ। स्टाइल्स ने गुंथर को DQ के जरिए हराया, लेकिन गुंथर ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
4- केविन ओवेंस, शेमस और शिंस्के नाकामुरा ने द ब्लडलाइन के द उसोज़ (जिमी और जे उसो) और सैमी ज़ेन को हराया। रोमन रेंस के भाइयों को करारी शिकस्त मिली।
5- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड ने टैग टीम मुकाबले में द अल्फा अकादमी के चैड गेबल और ओटिस को मात दी।
6- Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर, कैंडिस लेरे और लिव मॉर्गन ने सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबले में डैमेज कंट्रोल की बेली, डकोटा काई और इयो स्काई को हराया।
7- मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ। थ्योरी ने रॉलिंस को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।