WWE: WWE ने 26 दिसंबर को Baltimore में Holiday Tour लाइव इवेंट का आयोजन कराया, जिसमें मुख्य तौर पर स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में एलए नाइट (La Knight) और जिमी उसो (Jimmy Uso) के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला।
इस शो में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें हैरान करने वाली बात थी कि एक भी चैंपियनशिप मैच देखने को नहीं मिला। विमेंस चैंपियन इयो स्काई एक्शन में दिखाई दी, लेकिन उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। इसके अलावा यूएस चैंपियन लोगन पॉल और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस शो का हिस्सा नहीं बने।
इस बीच रोमन रेंस के दो भाई जिमी उसो और सोलो सिकोआ एक्शन में दिखाए दिए। दोनों को अपने-अपने मैचों में शिकस्त मिली। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन भी मई 2022 के बाद पहली बार लाइव इवेंट में लड़ते हुए दिखाई दिए और उन्होंने अपने दुश्मन एजे स्टाइल्स के साथ टीम बनाकर हील जोड़ी के खिलाफ मैच लड़ा। आइए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर नज़र डालते हैं।
WWE Holiday Tour (26 दिसंबर 2023) में हुए मैचों के नतीजे इस प्रकार हैं?
1- एजे स्टाइल्स और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मुकाबला ग्रेसन वॉलर द्वारा दखल देने की वजह से नो कॉन्टेस्ट के जरिए समाप्त हुआ।
2- रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स ने टैग टीम मुकाबले में ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी को शिकस्त दी। यह ऑर्टन की 19 महीने बाद लाइव इवेंट में पहली जीत थी।
3- बॉबी लैश्ले और बुच के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले को पूर्व WWE चैंपियन ने जीता।
4- द ओसी और द प्रिटी डेडली के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज ने किट विल्सन और एल्टन प्रिंस को मात दी।
5- केविन ओवेंस और सोलो सिकोआ के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने रोमन रेंस के भाई को खतरनाक मैच में हराया।
6- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और LWO के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। इस मैच को एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड ने जीता।
7- बियांका ब्लेयर और शॉट्ज़ी ने टैग टीम मुकाबले में बेली और WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई को हराया।
8- एलए नाइट और जिमी उसो के बीच मेन इवेंट में स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। नाइट ने यहां पर जीत दर्ज करते हुए Bloodline मेंबर को हराया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 26 दिसंबर को हुए WWE Holiday Tour के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)