WWE Holiday Tour Results: 26 दिसंबर को WWE ने जैक्सनविले में लाइव इवेंट का आयोजन कराया और इसमें स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स का धमाल देखने को मिला। कोडी रोड्स की वापसी हुई और उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा विमेंस चैंपियनशिप, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले। शो में कुल मिलाकर 7 मैच हुए, जिसमें नई और असली ब्लडलाइन के बीच भी मुकाबला देखने को मिला। आइए नज़र डालते हैं लाइव इवेंट में क्या-क्या हुआ:
WWE Holiday Tour (26 दिसंबर) में हुए मैचों के रिजल्ट इस प्रकार हैं:
-) बेली ने सिंगल्स मैच में टिफनी स्ट्रैटन का सामना किया। बेली ने विमेंस Money in the Bank विजेता को हराया।
-) टैग टीम चैंपियनशिप के लिए DIY vs मोटर सिटी मशीन गन्स (एलेक्स शैली और क्रिस सैबिन) vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस) vs ए टाउन डाउन अंडर (ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर) के बीच फैटल 4वे मैच देखने को मिला। जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
-) एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच मैच देखने को मिला, जिसमें जीत एंड्राडे की हुई।
-) नई ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जेकब फाटू और असली ब्लडलाइन के द उसोज़ के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। यहां नए ट्राइबल चीफ और खतरनाक रेसलर ने रोमन रेंस के भाइयों को हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की।
-) बियांका ब्लेयर और नेओमी ने सोन्या डेविल और ज़ोई स्टार्क को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) मीचीन ने विमेंस चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स को चैलेंज किया। जैक्स ने यहां जीत दर्ज की और अपने टाइटल को रिटेन किया।
-) Saturday Night's Main Event में चोटिल होने के बाद कोडी रोड्स की वापसी हुई और उन्होंने मैच लड़ा। मेन इवेंट में उनके और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच देखने को मिला। यहां जीत अमेरिकन नाईटमेयर की हुई और उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 26 दिसंबर को जैक्सनविले में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)