WWE: WWE ने 27 दिसंबर को Boston के टीडी गार्डन ने Holiday Tour लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इसमें सिर्फ रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। इस लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 9 मैच देखने को मिले।
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के अलावा इस इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप, विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबले देखने को मिले। इस बीच सिर्फ आईसी चैंपियनशिप ही शो में डिफेंड नहीं हुई। कोडी रोड्स, जे उसो, सैमी ज़ेन, डॉमिनिक मिस्टीरियो, ओमोस, कोफी किंग्सटन, रिकोशे, आर ट्रुथ, लुडविग काइजर जैसे सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए।
इंडस शेर, द मिज़, सीएम पंक, नटालिया, आईवार, अल्फा अकादमी, नाया जैक्स जैसे कई प्रमुख सुपरस्टार्स ने शो को मिस किया और उनकी कमी फैंस को खली। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लाइव इवेंट के रिजल्ट के बारे में बताने वाले हैं।
WWE Holiday Tour (27 दिसंबर) में कौन-कौन से सुपरस्टार्स की जीत हुई?
#) बैकी लिंच और ज़ोई स्टार्क के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसे अंत में लिंच ने जीता।
#) द न्यू डे के कोफी किंग्सटन ने सिंगल्स मुकाबले में द इम्पीरियम के लुडविग काइजर को शिकस्त दी।
#) केडन कार्टर और कटाना चांस ने पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जजमेंट डे vs जे उसो और सैमी ज़ेन के बीच मुकाबला देखने को मिला। यहां पर फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने रोमन रेंस के पुराने साथियों को करारी शिकस्त देते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।
#) पूर्व आईसी चैंपियन रिकोशे ने सिंगल्स मैच में ब्रॉन्सन रीड को मात दी।
#) कोडी रोड्स और जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला। यहां पर अमेरिकन नाईटमेयर को जीत मिली।
#) ओमोस ने सिंगल्स मैच में आर ट्रुथ को हराया।
#) WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली vs आईवी नाइल vs शेना बैज़लर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। रिप्ली ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप रिटेन की।
#) सैथ रॉलिंस ने मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा और ड्रू मैकइंटायर के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। रॉलिंस ने दो दिग्गजों को हराते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 27 दिसंबर को हुए WWE Holiday Tour के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)