WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के सबसे बड़े दुश्मन ने खतरनाक मैच में उनके भाई को हराया, मौजूदा चैंपियन को मिली चौंकाने वाली हार 

WWE
WWE Holiday Tour में रोमन रेंस के भाइयों की हुई हार

WWE: WWE ने 28 दिसंबर को हाउसटन में Holiday Tour लाइव इवेंट का आयोजन कराया और इसमें सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में एलए नाइट और जिमी उसो (La Knight vs Jimmy Uso) के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला।

इस शो के दौरान 8 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जिसमें 5 सिंगल्स और तीन टैग टीम मैच देखने को मिले। रोमन रेंस के दों भाई सोलो सिकोआ और जिमी उसो एक्शन में दिखाई दिए। दोनों ही सुपरस्टार्स को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एलए नाइट और एजे स्टाइल्स ने अपने-अपने मैचों को जीतते हुए ट्रिपल थ्रेट मैच से पहले अहम मोमेंटम हासिल कर लिया।

इसके अलावा बियांका ब्लेयर, शॉट्ज़ी, बॉबी लैश्ले, बुच, कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज, एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड जैसे सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज की। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हाउसटन में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Holiday Tour (28 दिसंबर 2023) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

#) शॉट्ज़ी ने बेली के दखल के बाद विमेंस चैंपियन इयो स्काई को DQ के जरिए शिकस्त दी।

#) शॉट्ज़ी और बियांका ब्लेयर ने टीम बनाकर बेली और विमेंस चैंपियन इयो स्काई को हराया। मौजूदा चैंपियन को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।

#) पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मैच में कैमरन ग्राइम्स को शिकस्त दी।

#) ग्रेसन वॉलर शो देखने को मिला, जिसके बाद ऑस्टिन थ्योरी का मैच बुक हुआ।

#) बुच ने सिंगल्स मैच में पूर्व यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को हराया।

#) एजे स्टाइल्स और सोलो सिकोआ के बीच मैच देखने को मिला। यहां पर पूर्व WWE चैंपियन ने ब्लडलाइन मेंबर को मात दी।

#) द ओसी और प्रिटी डेडली के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज ने एल्टन प्रिंस और किट विल्सन को हराया।

#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और LWO के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। यहां पर एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड ने मात दी।

#) एलए नाइट का मेन इवेंट में जिमी उसो के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला। इस मैच में रोमन रेंस के बड़े दुश्मन ने जीत दर्ज की और उनके भाई को हराते हुए धमाल मचाया।

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने हाउसटन में हुए WWE Holiday Tour के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications