WWE Holiday Tour Results: WWE ने 28 दिसंबर को ऑरलैंडो, फ्लोरिडा में लाइव इवेंट का आयोजन किया। इसमें स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने परफॉर्म किया। कोडी रोड्स मेन इवेंट में लड़ते हुए दिखाई दिए और उन्होंने अपने सबसे बड़े दुश्मन केविन ओवेंस का सामना किया। असली ब्लडलाइन मेंबर्स का भी मैच हुआ, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। नाया जैक्स और DIY ने अपने-अपने टाइटल को डिफेंड किया। रिया रिप्ली ने इस शो में बियांका ब्लेयर और नेओमी के साथ टीम बनाई। आइए नज़र डालते हैं लाइव इवेंट में क्या-क्या हुआ।
WWE Holiday Tour (28 दिसंबर) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर और नेओमी ने सिक्स विमेंस टैग टीम मैच में प्योर फ्यूजन कलेक्टिव की सोन्या डेविल, ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर को हराया।
-) एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच मैच देखने को मिला। एंड्राडे ने यहां पर जीत दर्ज की।
-) टैग टीम चैंपियनशिप के लिए DIY को मोटर सिटी मशीन गन्स, ए टाउन डाउन अंडर और स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने चैलेंज किया। जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा ने फैटल 4वे मैच को जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) बेली और टिफनी स्ट्रैटन के बीच सिंगल्स मैच हुआ। पूर्व विमेंस चैंपियन ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की।
-) द ब्लडलाइन (टामा टोंगा और जेकब फाटू) का सामना असली ब्लडलाइन के द उसोज़ (जिमी और जे उसो) से हुआ। नई ब्लडलाइन के खिलाफ एक बार फिर उसोज़ को हार मिली। मैच के बाद रोमन रेंस के भाइयों ने नए ट्राइबल चीफ को टेबल पर पटका।
-) कटाना चांस और केडन कार्टर का मैच अनहोली यूनियन के खिलाफ हुआ। चांस और कार्टर ने एल्बा फायर और आईला डौन को हराया।
-) विमेंस चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स और मीचीन के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। जैक्स ने यह मैच जीता और इसी के साथ अपना टाइटल रिटेन किया।
-) कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच देखने को मिला। दिग्गज रोड्स ने अपने दुश्मन को हराते हुए टाइटल रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 28 दिसंबर को हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)