WWE: WWE ने 26 दिसंबर को ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों द उसोज़ (The Usos) की नॉन-टाइटल मैच में हार हुई। MSG इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले। यह इवेंट काफी ज्यादा खास था, क्योंकि इसके जरिए आखिरकार ब्रे वायट की इनरिंग वापसी हुई और उनका सामना भारतीय दिग्गज जिंदर महल के खिलाफ हुआ। इसके अलावा द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ भी एक्शन में दिखाई दिए। ब्रॉलिंग ब्रूट्स और इम्पीरियम के बीच भी टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। कैरियन क्रॉस, कोफी किंग्सटन, लिव मॉर्गन, शेना बैज़लर जैसे सुपरस्टार्स ने भी मैच लड़ा। एक तरफ आईसी चैंपियन गुंथर ने 4 सुपरस्टार्स के खिलाफ लैडर मैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। हालांकि उनके अलावा शो में एक भी चैंपियनशिप मैच नहीं हुआ। द उसोज़ एक्शन का हिस्सा था, लेकिन उन्होंने अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया। इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने इस शो में हिस्सा नहीं लिया। 𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧@WrestlingCoversBray Wyatt is wrestling Jinder Mahal at tonight’s #WWEMSG Live Event. #WWERAW85379Bray Wyatt is wrestling Jinder Mahal at tonight’s #WWEMSG Live Event. #WWERAW https://t.co/StR5J2ehWoWWE MSG में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे इस प्रकार हैं:#) द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के शेमस और रिज हॉलैंड ने टैग टीम मैच में द इम्पीरियम के जियोवानी विंची और लुडविग काइजर को हराया। #) Hit Row और B-Fab ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में लिगाडो डेल फेंटासमा और ज़ेलिना वेगा को हराया। #) ब्रे वायट ने रिंग में वापसी की और सिंगल्स मैच में भारतीय दिग्गज जिंदर महल को हराया। #) WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर, शिंस्के नाकामुरा, मैडकैप मॉस, कोफी किंग्सटन और सैंटोस इस्कोबार के बीच लैडर मैच देखने को मिला। गुंथर ने इस मैच को जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। #) कैरियन क्रॉस ने सिंगल्स मैच में ड्रू गुलक को शिकस्त दी। #) लिव मॉर्गन और शेना बैज़लर के बीच स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। अंत में इस खतरनाक मैच को मॉर्गन ने जीता। #) पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोलो सिकोआ को DQ के जरिए हराया। केविन ओवेंस के आने के बाद टैग टीम मैच का ऐलान हुआ। #) मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवेंस की जोड़ी ने द उसोज़ को नॉन-टाइटल मैच में हराया। इसी के साथ इस लाइव इवेंट का अंत भी हुआ था। francesca.@bankssmorganthe table didn’t break again but don’t worry @YaOnlyLivvOnce had a response to that #WWEMSG twitter.com/bankssmorgan/s…francesca.@bankssmorganwhy do tables hate liv so much lmao10222why do tables hate liv so much lmaothe table didn’t break again but don’t worry @YaOnlyLivvOnce had a response to that #WWEMSG twitter.com/bankssmorgan/s… https://t.co/bqf5wPp7wS(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE MSG में हुए Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।