WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल रैसलिंग कंपनी है। रैसलिंग के जरिए फैंस को एंटरटेन करने के अलावा WWE सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए काफी सारे काम करती है। कंपनी कई खास मौकों पर दुनिया की अलग-अलग हस्तियों को उनके द्वारा किए गए कामों की वजह से सम्मानित करती है। ज्यादातर बड़ी हस्तियों के काम और उनकी जिंदगी से जुड़ा एक वीडियो पैकेज बनाकर शो के दौरान चलाया जाता है। 8 मार्च को सारी दुनिया ने इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया। WWE मार्च महीने को 'विमेंस हिस्ट्री मंथ' के रूप में सेलेब्रेट कर रही है। इस हफ्ते की रॉ के तीसरे घंटे में WWE ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और कामों से जुड़ा एक खास वीडियो पैकेज चलाया। वीडियो में बताया गया, "इंदिरा गांधी उन दिनों प्रधानमंत्री बनीं, जब देश काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा था। इंदिरा गांधी भारत की पहली और एकलौती महिला प्रधानमंत्री बनीं। हरित क्रांति के पीछे इंदिरा जी का ही हाथ था। कठिन समय में उनकी जबरदस्त लीडरशिप की वजह से WWE 'विमेंस हिस्ट्री मंथ' में इंदिरा गांधी को सम्मानित कर गौरांवित महूसस कर रही है।"
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भारत की एक फेमस राजनेता होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे फेमस पॉलिटिकल हस्तियों में शुमार थीं। फैसले लेने की क्षमता, जबरदस्त इच्छा शक्ति, कभी न हार मानने वाली काबिलियत के कारण ही उन्हें 'आयरन लेडी' के नाम से जाना जाता है। इंदिरा जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए 15 साल देश की सेवा की और उन्होंने देश को तरक्की की राह में आगे बढ़ाने का काम किया। जवाहर लाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री के बाद इंदिरा जी देश की तीसरी प्रधानमंत्री बनीं। साल 1999 में BBC द्वारा कराए गए एक ऑनलाइन पोल में इंदिरा गांधी को "वुमैन ऑफ द मिलेनियम" चुना गया। इंदिरा गांधी जी को भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान "भारत रत्न" से सम्मानित किया गया था।