एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के कुछ घंटे पहले WWE ने सभी को तब चौंका दिया जब उन्होंने इस बात का एलान किया गया कि हल्क होगन को दोबारा WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया है। कुछ साल पहले WWE से सस्पेंड किए गए हल्क होगन के लिए तो ये अच्छी खबर है लेकिन साथ ही साथ कई फैंस ने भी इस बात पर काफी खुशी जताई। रैसलिंग ऑब्जर्वर के ब्रायन एल्वारेज ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों हल्क होगन एक्सट्रीम रूल्स के बैकस्टेज में मौजूद थे। हल्क होगन ने यहां WWE सुपरस्टार्स से मुलाकात की।
हल्क होगन ने भी घर वापसी और बैकस्टेज में सुपरस्टार्स ने मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त की।
साल 2015 में नस्लीय टिप्पणी में फंसने के बाद हल्क होगन को सस्पेंड कर दिया गया था। हॉल ऑफ फेम से उनके नाम को हटा दिया गया था। WWE वेबसाइट से भी उनका नाम हटा दिया गया था। कई WWE सुपरस्टार भी हल्क होगन की वापसी से चौंक गए है। अब हल्क होगन की वापसी तो हो गई है लेकिन रिंग में फैंस के सामने वो कब आएंगे ये देखने वाली बात होगी। वैसे फैंस के चहते हल्क होगन है। अपने वक्त पर उन्होंने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। फैंस चाहते है कि वो दोबारा रिंग में आकर फाइट करें। अगर ऐसा होता है तो फिर WWE यूनिवर्स को मजा आएगा।