"अब सही हाथों में आया है इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब "

Ankit

रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में द मिज ने अपने करियर में सातवीं बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीता। टाइटल मुकाबले में मिज से डीन एम्ब्रोज को हराया और रॉ का सबसे अहम खिताब को अपने नाम किया। इससे पहले भी कई बार डीन और मिज की दुश्मनी देखने को मिली है। एक्सट्रीम रूल्स के मैच के बाद लगता है कि इनकी दुश्मनी अब खत्म हो सकती है। खिताब जीतने के बाद मिज और मरीस किसी से बाद नहीं कर रहे थे लेकिन बैकस्टेज मिज ने इंटरव्यू दिया और अपनी जीत के साथ डीन एम्ब्रोज को भी भला बुरी कहा- " मैंने साबित कर दिया है कि मैं बेस्ट हूं। मैंने इसे सातवीं बार जीता है ये सबसे अच्छा टाइटल है और मैं बचपन से इसे जीतना चाहता था। हालांकि डीन ने इस खिताब को बेकार कर दिया था लेकिन अब ये सही हाथों में आ गया है। "

youtube-cover

रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेक अप के बाद मिज और डीन एम्ब्रोज स्मैकडाउन से रॉ में डाला गया और पहले दिन से ही इन दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली। रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेडर मैच में मिज ने जीत दर्ज की थी, जिसके बाद मिज और डीन का मैच हुआ लेकिन मैच का नतीजा डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए निकला, जिसको देखते हुए कर्ट एंगल ने पीपीवी में इस मैच को रखा। डीन जीत के काफी करीब थे कि मरीस ने मिज को ही रिंग में धप्पड़ मार दिया जिसको रेफरी ने देख लिया और मरीस को रिंग साइड से बाहर जाने को कहा लेकिन मरीस, रेफरी से बात करने लगी तभी मिज ने डीन को रेफरी पर धक्का दिया। इस घटना को देखते हुए रेफरी ने डीन पर इसका इलजाम लगाया और वो रिंग के बाहर चले गए, तभी मिज से अपना फिनिशिंग मूव एम्ब्रोज को मारा और कवर करके मैच को जीता। इस जीत के साथ ही मिज ने 7वीं बार टाइटल पर कब्जा किया। सबसे ज्यादा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को 9 बार क्रिस जैरिको ने जीती है। उसके बाद रोब वैन डैम ने इसे 6 बार जीता जबकि पूर्व सुपरस्टार एज और बैड न्यूज बैरट ने इसे 5 बार जीता है। वहीं पूर्व विमेंस सुपरस्टार चायना एक मात्र ऐसी फिमेल रैसलर थी जिसने इंटरकॉन्टिनेंटल का टाइटल अपने नाम किया था। सबसे पहली बार इस टाइटल को पैट पैटरसन ने साल 1979 में जीता था। अब देखना होगा कि डीन एम्ब्रोज आने वाली रॉ में क्या कदम उठाते है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now