WWE में सभी नए स्टार्स खुदको साबित करने के लिए पूरी जान लगा देते हैं, कुछ की मेहनत लोगों को दिखती है वहीं कुछ स्टार्स धीरे-धीरे नीचे जाते हुए दिखाई देते हैं। यहाँ सभी स्टार्स चाहते हैं की उनका काम विंस मैकमैहन ज़रूर नोटिस करें। लेकिन विंस एक ऐसे इंसान हैं जिन्हे कोई भी चीज़ आसानी से अच्छी नहीं लगती है। ख़ैर विंस WWE के मेन रॉस्टर्स को देखते हैं, लेकिन NXT को पिछले कुछ सालों से वर्ल्ड क्लास बनाने में ट्रिपल एच की एक बड़ी भूमिका रही है। उन्होने यहाँ से कई बड़े स्टर्स बनाए और रॉ, स्मैकडाउन को भेज दिए। सैथ रॉलिन्स, केविन ओवन्स, रोमन रेन्स, डीन एम्ब्रोज़, पेज, बैकी लिंच, शार्लेट, साशा बैंक्स। ये लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन कहा जा सकता है की पिछले कुछ सालों में NXT के स्टार्स ने ही WWE को संभाला हुआ है। इसी कड़ी में इस बार की NXT में रोड्रिक स्ट्रॉंग ऑस्टिन एरियस के पार्टनर बनकर आए, और लोगों को ये कहानी काफी अच्छी लगी, कहा जा रहा है की WWE भी स्ट्रॉंग से काफी खुश है। और आने वाले समय में हम उन्हे कई बड़ी भूमिका में देख सकते हैं। ये इस स्टार का डैब्यु था, और पता चल रहा है की WWE ने इस स्टार के लिए आगे मेन कहानी भी लिख दी है। NXT इस वक़्त WWE के लिए एक प्राइमरी स्कूल की तरह हो गया है जहां से बेहतरीन टैलंट निकलकर बड़े लेवल पर कमाल करते हैं। अगर आप मौजूदा रॉ और स्मैकडाउन रॉस्टर देखें तो आपको पता चल जाएगा की NXT के पूर्व मैंबर्स ही सबसे बड़ी कहानियो में शामिल हैं। उदाहरण के लिए रॉ में सबसे बड़ी कहानी में केविन ओवन्स vs सैथ की कहानी है, वहीं स्मैकडाउन लाइव में इस वक़्त सबसे ऊपर डीन एम्ब्रोज़ vs एजे स्टाइल्स की कहानी है, जिससे साफ होता है की NXT से ही नैक्स्ट जेनेरेशन स्टार्स निकल रहे हैं।