जी हां, ये सच है, WWE इंडिया का टूर दिसम्बर में करने वाली है और अगर सिर्फ यही खबर आपको खुश करने के लिए काफी नहीं है, तो हम आपको बताना चाहेंगे कि जिंदर महल अब भी WWE चैंपियन हैं। इस समय WWE इंडिया पर काफी ध्यान दे रही है, और इसी क्रम में उन्होंने कविता देवी को एक लंबे समय वाले एक कॉन्ट्रैक्ट के साथ साइन किया है। कविता वही भारतीय मूल की महिला रैसलर हैं, जिन्होंने 'मे यंग क्लासिक' में डकोटा काई के साथ दो-दो हाथ किए थे। ये देखना दिलचस्प होगा कि अपनी जनवरी से शुरू हो रही ट्रेनिंग से पहले वो क्या धमाल करती हैं। आइए हम आपको बताते हैं वो 5 चीज़ें जिनका इंतजार हर WWE फैन को होगा:
जिंदर महल बनाम केविन ओवन्स
1 / 5
NEXT