चारों ओर 'जिन्दरमेनिया' ही होगा
Ad
इस समय अगर आप ध्यान दें तो WWE भारत में अपने आपको बहुत ही पुरज़ोर तरीके से पेश कर रहा है, और उसका ही नतीजा है कि जिंदर चैंपियन हैं, और अभी हाल में ही भारत भी आए थे। इसकी वजह से WWE के आने वाले लाइव इवेंट की काफी तारीफ हुई, और उसके बारे में काफी चर्चा भी हुई। इन सबके मद्देनजर जब WWE लाइव इवेंट यहां कर रहा होगा, तब एक अलग ही समां होगा क्योंकि हर कोई इसकी ही बात कर रहा होगा, और सारी चीजों का केंद्र होंगे जिंदर महल, एक भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिनको आधार बनाकर कम्पनी अपने बिज़नेस को यहां और आगे ले जाएगी।
Edited by Staff Editor