द ग्रेट खली
Ad
एक दौर था जब WWE में भारत का प्रतिनिधित्व द ग्रेट खली करते थे, और फिर ऐज के इंजर होते ही उन्हें मौका दिया गया कि वो चैंपियन बने और इससे ना सिर्फ उन्हें पुश मिला बल्कि भारत का भी नाम बहुत ऊंचा हुआ। हालांकि ये ज़्यादा दिन नहीं चला और उन्हें टाइटल हारना पड़ा, लेकिन जबसे जिंदर चैंपियन बने हैं, तबसे उन्हें सिर्फ बढ़ावा ही मिल रहा है, और इसका मुजायरा हमें देखने को मिला रैंडी ऑर्टन वर्सेज़ जिंदर महल वाले मैच में जहां खली ने आकर उन्हें हारने से बचाया।
Edited by Staff Editor