WWE ने आखिरकार मौजूदा WWE चैम्पियन जिंदर महल की नई मर्चेंडाइज़ को लॉन्च किया, WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उनकी टीशर्ट का अनावरण किया, जिसके ऊपर लिखा था "द मॉडर्न डे महाराजा।" जिंदर महल जिनका असलों नाम युवराज सिंह धेसी हैं, उन्होंने बैकलैश पीपीवी में सबको हैरान करते हुए रैंडी ऑर्टन को मात देकर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। 30 वर्षीय इंडो कनाडा सुपरस्टार ने स्मैकडाउन लाइव के पिछले एपिसोड में पंजाबी स्टाइल में सेलिब्रेट किया और उसके बाद स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर जाने के बाद ऑर्टन से उन्होंने रैसल किया। जिंदर महल ने मेन रोस्टर में डैब्यू 2011 में किया था और उसके बाद उन्होंने 2014 में कंपनी को अलविदा कह दिया। उन्होंने पिछले साल कंपनी में बिल्कुल अलग अंदाज में वापसी की और उनकी बॉडी भी काफी जानदार थी। महल ने हाल में बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को WWE चैंपियनशिप के लिए हराया था। The #Maharaja is champion! New @JinderMahal#ModernDayMaharaja tee now available at #WWEShop. #WWE#JinderMahalhttps://t.co/QZ8NwkDp1Ipic.twitter.com/Zf9wdrZe9F — WWEShop.com (@WWEShop) 25 May 2017 WWE ने रैसलमेनिया 33 के समय भारत में WWE शॉप भी खोली थी, जिससे वो भारत की मार्केट में जगह बनाने की कोशिश कर रही थी। जिंदर महल की नई मर्चेंडाइज़ की प्राइज़ यूएस में रहने वालों के लिए 24.99$, भारत में 1,737 रुपये और कनाडा में CAD 35.17। स्मैकडाउन लाइव के कमिशनर शेन मैकमैहन के एलान के बाद जिंदर महल अब WWE चैंपियनशिप अब मनी इन द बैंक में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ 18 जून को डिफ़ेंड करेंगे।