WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में बहुत बड़ा ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया। WWE ने मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस साशा बैंक्स (Sasha Banks) और नेओमी (Naomi) को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है और उनसे उनकी चैंपियनशिप भी छीन ली गई है। SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में माइकल कोल ने कमेंट्री के दौरान बताया कि, "साशा बैंक्स और नेओमी ने हम सभी को निराश किया है। Raw में हुए इंसिडेंट के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स को अनिश्चतकाल के लिए सस्पेंड किया जाता है और उनसे उनकी चैंपियनशिप भी छीनी जाती है। अब नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस को क्राउन करने के लिए एक टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।"WWE@WWESasha Banks and Naomi have been suspended indefinitely. There will be a future tournament to crown the new WWE Women's Tag Team Champions.4990989Sasha Banks and Naomi have been suspended indefinitely. There will be a future tournament to crown the new WWE Women's Tag Team Champions. https://t.co/8xhJe0l5bVWWE Raw को बीच में छोड़कर चली गई थीं साशा बैंक्स और नेओमी आपको बता दें कि Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए WWE ने सिक्स पैक चैलेंज मैच का ऐलान किया था। इसमें साशा बैंक्स, नेओमी, डूड्रॉप, निकी A.S.H, असुका और बैकी लिंच हिस्सा लेने वाली थीं। हालांकि साशा बैंक्स और नेओमी ने ना सिर्फ खुद को इस मैच से हटा लिया, बल्कि वो अपने टाइटल्स को जॉन लॉरैंटिस के रूम में छोड़कर चली गई थीं। यह बात WWE ने खुद स्टेटमेंट जारी करते हुए बताई थी और कहा गया था कि उन्हें टैग टीम चैंपियंस के तौर पर ज्यादा इज्जत नहीं मिल रही है। वो अपनी बुकिंग से खुश नहीं हैं। इसके बाद WWE ने मैच को एडवर्टाइज करने के बावजूद नहीं करा पाने के लिए माफी भी मांगी। Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappWWE's statement on Sasha Banks and Naomi181302638WWE's statement on Sasha Banks and Naomi https://t.co/DrNS84QfxXपूरे हफ्ते यह विवाद चला, लेकिन इस बीच साशा बैंक्स और नेओमी की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया। WWE ने SmackDown के एपिसोड से पहले तक उनके ऊपर कोई सख्त एक्शन नहीं लिया था। हालांकि अब उन्हें जो सजा सुनाई है वो काफी चौंकाने वाली है और हर किसी को इंतजार है कि साशा बैंक्स-नेओमी का इस पूरे मामले को लेकर क्या कहना है। साशा बैंक्स और नेओमी ने WrestleMania 38 में कार्मेला-जेलिना वेगा, शायना बैजलर-नटालिया और रिया रिप्ली- लिव मॉर्गन को फैटल 4वे मैच में हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद यह दोनों सुपरस्टार्स अपने टाइटल को कई बार डिफेंड भी कर चुकी हैं। अभी यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों का सस्पेंशन कितने समय तक रहेगा और कब यह एक बार फिर WWE में वापसी करती हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।