Veer Mahaan: WWE में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) ने रॉ (Raw) रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स को खुली चुनौती दे दी है। वीर महान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की और इसके जरिए उन्होंने पूरे रोस्टर को निशाने पर लिया है। वीर महान ने जो वीडियो पोस्ट की है, उसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी का बुरा हाल किया है। वीर महान ने अपने कैप्शन में लिखा, "मुझे यहां आने में काफी समय लगा और अब जब वीर आ गया है, तो उनका सामना कौन करेगा? #FearVeer"आपको बता दें कि वीर महान ने सिर्फ कैप्शन के जरिए ही चुनौती नहीं दी बल्कि अपनी वीडियो में बात करते हुए कहा, "मंडे नाइट Raw में पिछले कुछ समय में जो भी मेरे सामना आया है, मैंने उनकी बुरी हालत की है। मुझे चैलेंज पसंद है, मैं लड़ना पसंद करता हूं। हालांकि अभी तक कोई भी मुझे चुनौती नहीं दे पाया है। मैं Raw लॉकर रूम से बात करना चाहता हूं। अगर आप सुन रहे हैं, मैं इंतजार कर रहा हूं। तबतक वीर से डरो।"आप वीर महान के इस रील को यहां देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE में वापसी के बाद वीर महान को रोक पाना हो गया है बहुत ज्यादा मुश्किल WrestleMania 38 के बाद हुए Raw के एपिसोड में वापसी के बाद से ही वीर महान को रोक पाना मुश्किल हो गया है। वो अभी तक कई पूर्व चैंपियंस समेत लोकल रेसलर्स की हालत खराब चुके हैं। उनके शिकार रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक मिस्टीरियो, रॉबर्ट रूड, मुस्तफा अली, ड्रू गुलक जैसे फेमस सुपरस्टार्स बन चुके हैं। हालांकि जैसे वीर महान ने कहा कोई भी सुपरस्टार उनके आगे टिक नहीं पाया है और अपने सभी मुकाबले वो काफी आसानी से जीतने में कामयाब रहे हैं। वीर महान ने इससे पहले पिछले हफ्ते भी Raw में इंटरव्यू के दौरान सभी सुपरस्टार्स को धमकी दी थी और कहा था कि उन्हें कोई नहीं रोक सकता। View this post on Instagram Instagram Postभले ही वीर महान काफी समय से अनडिफेटिड चल रहे हैं, लेकिन उनकी बुकिंग पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। वीर ने जब से WWE में वापसी की है दो प्रीमियम लाइव इवेंट हो चुके हैं और एक अगले हफ्ते होने वाला है, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी बड़े इवेंट में लड़ने का मौका ही नहीं मिला है। यह काफी चौंकाने वाली बात है, क्योंकि वीर महान को तगड़ा पुश देना है, तो उन्हें मजबूत प्रतिद्वंदी भी देना चाहिए। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में वीर महान की बुकिंग क्या रहती है और उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। साथ ही उम्मीद की जा सकती है कि WWE अपनी गलती में सुधार करते हुए उन्हें SummerSlam इवेंट में जरूर बुक करें। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।