WWE में काम कर रहे भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) की दुश्मनी मिस्टीरियो फैमिली (Mysterio Family) के साथ देखने को मिल रही है। शुरुआत में जरूर मिस्टीरियो फैमिली के खिलाफ शुरुआत वीर महान का पलड़ा भारी रहा, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो (Dominik & Rey Mysterio) की जोड़ी भारी पड़ रही है। पिछले हफ्ते भी Raw के एपिसोड में वीर महान और डॉमिनिक मिस्टीरियो का मुकाबला हुआ। हालांकि इस मैच में रे मिस्टीरियो ने दखल दिया और इसी वजह से वीर महान को DQ के जरिए जीत मिली थी। वीर महान अपने ऊपर हुए अटैक से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने अपनी निराशा जाहिर करते हुए बाप-बेटे की जोड़ी को धमकी दी है। WWE Now India पर एक वीडियो पोस्ट की गई, जिसमें वीर महान ने कहा, "नमस्ते WWE इंडिया, मैं हूं आपका अपना वीर महान। रे मिस्टीरियो ने रिंग में जो मेरे साथ किया था वो आप देखना और बताना कितना गलत उन्होंने किया। मैं समझ सकता हूं कि एक बाप अपने बेटे को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है, क्योंकि मैं भी किसी पिता का पुत्र हूं। रे मिस्टीरियो तुमने जो किया उसका भुगतान तुम्हें और तुम्हारे बेटे को करना होगा। बहुत जल्द आप सब देखोगे कि कितनी धुलाई रे और उनके बेटे की होती है। आप यह सब देखना बिल्कुल मत भूलिएगा।" View this post on Instagram Instagram PostWWE में भारतीय सुपरस्टार कैसे लेंगे वीर महान अपना बदला?वीर महान की दुश्मनी WrestleMania 38 के बाद से ही मिस्टीरियो फैमिली के बाद से चल रही है, लेकिन अभी तक वीर और रे मिस्टीरियो के बीच मैच देखने को नहीं मिला है। हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से जो कुछ भी हुआ उसे देखकर लग रहा है कि जल्द ही WWE में वीर और रे मिस्टीरियो के बीच मैच देखने को मिल सकता है। View this post on Instagram Instagram Postइस बीच वीर महान की नजर दोनों पूर्व चैंपियंस को सबक सिखाने पर होगी और वीर ने पहले भी दिखाया है कि वो अपने प्रतिद्वंदी का क्या हाल कर सकते हैं। वीर महान की धमकी के बाद Raw का एपिसोड और भी ज्यादा अहम हो गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर वीर महान का अगला कदम क्या होता है और मिस्टीरियो फैमिली भी क्या प्लानिंग करके आते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।