WWE में भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) का पुश समय के साथ और भी बड़ा होता जा रहा है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में उन्होंने सिंगल्स मैच में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) पर बड़ी जीत हासिल की, लेकिन इस जीत के अलावा उन्होंने एक नन्हे फैन की मदद करते हुए भी लोगों का दिल जीता है।हालांकि वीर कंपनी में एक हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वो जानते हैं कि उन्हें अपने कैरेक्टर को किन सीमाओं तक ले जाना चाहिए। उन्होंने एक नन्हे बच्चे का पोस्ट देखा, जो अपने जन्मदिन के मौके पर दोस्तों के ना आने के कारण दुखी था।उस बच्चे की मां ने लिखा,"मेरे बेटे के छठे जन्मदिन पर कोई भी नहीं आया। मैंने उसकी क्लास के सभी 24 बच्चों को आमंत्रित किया था। मैं नहीं जानती कि इस मोमेंट को उसके लिए अच्छा बनाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए।"Wrestle Features@WrestleFeatures9234707😢😢 https://t.co/v4YhryjLfqवीर महान ने एक क्लासिक रिप्लाई देते हुए लिखा कि वो Raw में अपने मैच को इस छोटे बच्चे के लिए जीतने वाले हैं।"नमस्ते, लैंडन। मैं तुमसे ये कहना चाहता हूं कि इस हफ्ते Raw में जब मैं रिंग में उतरूंगा तो तुम्हारे लिए उस मैच को जीतने की कोशिश करूंगा। मगर तुम शायद उस मैच को नहीं देख पाओगे क्योंकि ये तुम्हारे लिए डरावना अनुभव रह सकता है। मैं कभी-कभी मतलबी भी हो जाता हूं। आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं।"अपने वचन पर खरे उतरे WWE सुपरस्टार वीर महानVeer Mahaan@VeerMahaanThe journey can get messy, paths can be cluttered but it will never change the pursuit. Focus is the way forward. I won't compromise. I won't be distracted.🦁 🏾 twitter.com/WWE/status/153…WWE@WWEWhat did @DomMysterio35 ever do to you?!@VeerMahaan #WWERaw18326What did @DomMysterio35 ever do to you?!@VeerMahaan #WWERaw https://t.co/Dac49hRlEqThe journey can get messy, paths can be cluttered but it will never change the pursuit. Focus is the way forward. I won't compromise. I won't be distracted.🦁 🙏🏾 twitter.com/WWE/status/153…Raw के दौरान रे मिस्टीरियो को हराकर वीर महान उस बच्चे से किए गए वादे पर खरे उतरे हैं। आपको बता दें कि WrestleMania 38 के बाद Raw में वापसी के बाद वीर की मिस्टीरियोज़ से दुश्मनी शुरू हुई थी और ये अभी तक जारी है।रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गज और पूर्व WWE चैंपियन के खिलाफ जीत वीर को संभव ही बहुत फायदा पहुंचाने वाली है। वो Raw में वापसी के बाद अभी तक हारे नहीं हैं और देखना दिलचस्प होगा कि ये विनिंग स्ट्रीक उनके मोमेंटम को कितना बेहतर बना पाती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।