WWE में इस समय भारत और भारतीय मूल के कई सारे रैसलर हैं, जो अपने काम से देश का नाम रौशन कर रहे हैं। सुनील सिंह, समीर सिंह और जिंदर महल ही मेन रोस्टर का हिस्सा हैं, जबकि रिंकू सिंह, सौरव गुर्जर, महाबली शेरा और कविता देवी जैसे रैसलर परफॉर्मेंस सैंटर में अपनी प्रतिभा में और निखार लेकर आ रहे हैं। भारतीय मूल के WWE रैसलर रिंकू सिंह ने 31 मई को अपने करियर का पहला मैच लड़ा था। डैब्यू मैच में रिंकू को फेमस रैसलर कैसियस ओह्नो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। फ्लोरिडा में 13 सितंबर (भारत में आज यानी 14 सितंबर) को NXT का लाइव इवेंट हुआ। इस इवेंट में रिंकू सिंह ने कीथ ली के खिलाफ मैच लड़ा और इस मैच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। आपको बता दें कि रिंकू सिंह की हाइट 6 फुट 3 इंच और वजन 256 पाउंड है। वो बेसबॉल खिलाड़ी होने के साथ-साथ जूनियर जैवलिन थ्रोअर भी रह चुके हैं। बेसबॉल में रिंकू की कामयाबी की वजह से डिस्ज़नी मूवी में भी मिलियन डॉलर के नाम से एक किरदार बनाया गया। अप्रैल 2017 में रिंकू ने उन 40 महिला और पुरुष एथलीटों में शामिल थे, जिन्होंने दुबई में हुए WWE ट्रायल्स में हिस्सा लिया था। WWE परफॉर्मेंस सैंटर के कोच और ट्रेनर्स को रिंकू का काम पसंद आया, जिस वजह से उन्हें 13 जनवरी 2018 को डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। फ्लोरिडा में हुए NXT लाइव इवेंट के मैचों के नतीजों पर एक नजर: -कीथ ली ने भारतीय सुपरस्टार रिंकू सिंह को हराया। -रीना गोंजालेज़ ने जैसी एलाबैन के खिलाफ जीत हासिल की। -ओनी लोर्कन और डैनी बर्च ने मिलकर राउल मेंडोज़ा और हम्बर्टो कैरिलो को शिकस्त दी। -लार्स सुलिवन ने ल्यूक मेंजीज़ को बहुत बुरी तरह से मारा। -जॉन गार्गानो और हैवी मशीनरी ने द अनडिस्प्यूटेड एरा को मात दी। -NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रिकोशे ने फेबियन आइकनर के खिलाफ जीत हासिल की। -जैसमिन ड्यूक और मरिना शफीर ने कैंडिस लेरे और NXT विमेंस चैंपियन कायरी सेन को शिकस्त दी। -NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा ने द वैल्वेटीन ड्रीम को पराजित किया।