The Great Muta: WWE के Hall of Fame 2023 में जापान के रेसलिंग दिग्गज द ग्रेट मुटा (The Great Muta) का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने इस बात का ऐलान WWE के The Bump शो पर किया है। स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के Hall of Fame में शामिल होने की जानकारी मिली थी और अब एक और दिग्गज का नाम लिस्ट में जुड़ गया है। द ग्रेट मुटा ने कभी भी WWE में काम नहीं किया है लेकिन उन्होंने दुनियाभर के रेसलिंग प्रमोशन्स में काम करके सभी को प्रभावित किया है। वो जापान में All Japan Pro Wrestling, New Japan Pro Wrestling और Pro Wrestling NOAH में नज़र आ चुके हैं। साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स के प्रसिद्ध रेसलिंग प्रमोशन World Championship Wrestling का भी वो हिस्सा रहे हैं। हर साल WWE Hall of Fame क्लास अनाउंस करता है और इसमें रेसलिंग जगत के दिग्गजों को सम्मानित किया जाता है। इस बार WWE ने जापान के रेसलिंग दिग्गज द ग्रेट मुटा को Hall of Fame में शामिल करके उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया है, जबकि उन्होंने कंपनी में एक भी मैच नहीं लड़ा है। कुछ दिनों बाद वो WWE में अपनी खास अपीयरेंस देते हुए नज़र आ सकते हैं। WWE@WWEWWE congratulates The Great Muta on his worthy inclusion into the #WWEHOF! wwe.com/shows/wwe-hall…225653915WWE congratulates The Great Muta on his worthy inclusion into the #WWEHOF! wwe.com/shows/wwe-hall… https://t.co/9Vt8jzVEgoWWE Hall of Fame में शामिल होने वाले The Great Muta का रेसलिंग करियर जबरदस्त रहा हैग्रेट मुटा ने NJPW में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी और फिर वो WCW में काम करने लगे। इस दौरान उन्होंने स्टिंग और लेक्स लुगर जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है। वो उस समय WCW में 'स्टनिंग' नाम से पहचाने जाने वाले स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से भी लड़ चुके हैं। मुटा ने अपने रेसलिंग करियर में 9 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया है। वो अपने तगड़े मूव्स और खतरनाक रेसलिंग स्टाइल के लिए मुख्य रूप से चर्चा का विषय रहते हैं। उनके मैच फैंस को अमूमन बहुत पसंद आते हैं। मुटा पिछले 39 सालों से लड़ रहे थे और इसी साल ही उन्होंने रिटायर होने का निर्णय लिया। वो अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ भी नज़र आए थे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_ BREAKING On #WWETheBump, #RicFlair just announced The Great Muta as the latest inductee for the #WWE Hall of Fame Class of 2023!#TheGreatMuta #WWEHOF831128🚨🚨 BREAKING 🚨🚨On #WWETheBump, #RicFlair just announced The Great Muta as the latest inductee for the #WWE Hall of Fame Class of 2023!#TheGreatMuta #WWEHOF https://t.co/dlDcv3qKmYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।