WWE में हुए सभी 5 इन्फर्नो मैचों की रैंकिंग पर एक नजर 

TLC 2020 में हुए इन्फर्नो मैच में रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को आग लगा दी थी।
TLC 2020 में हुए इन्फर्नो मैच में रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को आग लगा दी थी।

2- केन vs MVP (WWE Armageddon 2006)

Ad
केन और MVP
केन और MVP

WWE Armageddon 2006 में हुए इन्फर्नो मैच में केन और MVP का सामना हुआ था। यह काफी मजेदार मैच था और इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने आग के इतनी नजदीक फाइट की थी जिसकी वजह से यह मैच और भी रोचक हो गया था। इस मैच के आखिरी क्षण भी काफी यादगार थे जहां केन ने MVP को आग में झोंकते हुए मैच में जीत हासिल की थी।

Ad

1- द अंडरटेकर vs केन (WWE Unforgiven 1998)

Ad

WWE Unforgiven 1998 में हुआ इन्फर्नो मैच आज भी सबसे बेहतरीन इन्फर्नो मैच है। इस मैच के दौरान फैंस द अंडरटेकर और केन को खतरनाक माहौल में रेसलिंग करते हुए देखकर काफी हैरान हो गए थे। ऐसा लग रहा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स को आग के बीच मैच लड़ने में जरा भी परेशानी नही हो रही थी।

इस मैच के आखिरी पलों में द अंडरटेकर ने टॉप रोप से छलांग लगाकर केन और वेडर को धाराशाई कर दिया। इसके बाद फिनोम ने केन पर चेयर से हमला किया जिसकी वजह से केन के पीछे हटने के कारण उनके हाथ में आग लग गई और आखिरकार डैडमैन इस मैच के विजेता बने।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications