Bron Breakker on Jacob Fatu Match Future: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में मॉन्स्टर जेकब फाटू (Jacob Fatu) अपना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हार गए। इस बीच WWE के एक मौजूदा चैंपियन ने उनको लेकर अब एक इंटरव्यू के दौरान काफी बड़ी बात कह दी है। उन्होंने यह नहीं बताया है कि इसमें उनका टाइटल डिफेंड होगा या नहीं। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि उनके टाइटल पर कोई खतरा छाएगा या नहीं।
ब्रॉन ब्रेकर और जेकब फाटू 21 अक्टूबर 2024 को हुए Raw एपिसोड में आमने-सामने आए थे। उस पल को फैंस का जबरदस्त रिएक्शन मिला था। इसके चलते इन दोनों के बीच एक मैच की उम्मीद सभी करने लगे थे। जब MuscleManMalcolm के साथ बातचीत में ब्रॉन से इसके बारे में राय मांगी है, तो उन्होंने कहा कि यह मुकाबला WrestleMania में होने के काबिल है। उनका कहना था कि सभी इस बात को स्वीकार करेंगे। इसके साथ ही उनका मानना था कि काश यह मुकाबला कभी हो पाए। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि जेकब फाटू और मेरे बीच एक मैच WrestleMania के काबिल है। मुझे लगता है सभी इस बात को मानेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि हम इसको किसी दिन कर सकें।"
आप ब्रॉन ब्रेकर का इंटरव्यू यहां देख सकते हैं:
ब्रॉन आखिरी बार रंबल मैच में लड़ते हुए नजर आए थे। इस मैच में अन्य रेसलर्स के साथ ही उनका सामना रोमन रेंस से हुआ था। ब्रॉन ने मैच के दौरान रोमन को स्पीयर हिट कर दिया था। वहीं रोमन ने कुछ समय बाद ही ब्रेकर को रिंग की टॉप रोप से बाहर करके एलिमिनेट कर दिया था। इस दौरान जो पल हुए थे, उसे देखकर फैंस रेंस और ब्रेकर को भी एक मैच में देखना चाहते हैं। यह देखना होगा कि ऐसा कब हो पाता है।
WWE SmackDown में जेकब फाटू के मैच से पहले भी धमाल हुआ था
जेकब फाटू ने SmackDown की शुरुआत में तब एंट्री की थी, जब ड्रू मैकइंटायर और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स एक प्रोमो सैगमेंट का हिस्सा थे। इस दौरान जेकब और मैकइंटायर के बीच कुछ बातचीत हुई थी। वहीं सोलो सिकोआ भी इस सैगमेंट के दौरान टीवी पर नजर आए थे। जेकब जब मेन इवेंट में अपना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच लड़ रहे थे तो उस समय सोलो आए थे। वहीं रोड्स भी आ गए थे, और दोनों के बीच ब्रॉल हुआ था। इसी बवाल के बीच जेकब हार गए।