WWE Survivor Series से पहले मौजूदा चैंपियन ने कैरेक्टर ब्रेक करते हुए दिग्गज की तारीफों के बांधे पुल, पसंदीदा विरोधियों का भी किया खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज को लेकर गुंथर का बड़ा बयान
WWE दिग्गज को लेकर गुंथर का बड़ा बयान

Gunther: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) का सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) में द मिज़ (The Miz) के खिलाफ मैच होने वाला है। गुंथर ऑन-स्क्रीन लगातार मिज़ की बेइज्जती करते आए हैं लेकिन अब उन्होंने कैरेक्टर ब्रेक करते हुए मिज़ के बारे में बड़ी बात कही।

Sports Illustrated को हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान गुंथर ने मिज़ की तारीफ की। उन्होंने अपने सफर को मिज़ से अलग बताया लेकिन वो साफ तौर पर इस मैच के लिए उत्साहित दिखे। उन्होंने मिज़ की तारीफों के पुल बांधे और कहा,

"मैं पिछले 10 सालों में कंपनी के टॉप स्टार्स में से एक रहने वाले मिज़ के खिलाफ रिंग में कदम रखने के लिए उत्साहित हूं। मैं उनके खिलाफ खुद को साबित करने के बारे में सोच रहा हूं। मैं WWE के लिए बने लोगों में से एक नहीं हूं। मैंने WWE से दूर रहते हुए खुद को स्थापित करके आगे बढ़ाया है। द मिज़ अलग हैं। वो WWE सिस्टम से होकर निकले हैं और वो इस बात का प्रूफ हैं कि यह सिस्टम कितना ज्यादा प्रभावशाली है। वो कंपनी के पास मौजूद सबसे शानदार रेसलर्स में से एक हैं। इसी वजह से अलग-अलग स्टाइल्स की लड़ाई रहेगी। "

WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन Gunther ने पसंदीदा विरोधियों को लेकर किया खुलासा

Insight with Chris Van Vliet शो पर गुंथर ने अपने कुछ शानदार मैचों और स्टोरीलाइंस को लेकर बात की। इसी बीच उन्होंने ड्रू मैकइंटायर, शेमस और चैड गेबल को अपने सबसे पसंदीदा अपोनेंट्स बताया। उन्होंने कहा,

“मेरा शेमस और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WrestleMania में हुआ मैच पसंदीदा है। मैं उस मैच से काफी खुश था। मेरे लिए वो दिन और पूरा वीकेंड शानदार था। मेरा परिवार भी वहां पर था। कुल मिलाकर यह एक शानदार अनुभव था। मैं चैड गेबल का नाम भी लूंगा, उनके खिलाफ लड़कर अच्छा महसूस हुआ। मुझे डेविड और गोलायथ जैसी स्थिती पसंद आती है। तीसरे नंबर पर कौन होगा? Clash at the Castle का मैच अच्छा था। मैंने पहले ही शेमस का नाम ले लिया है। वो इतनी ज्यादा अटेंशन के हकदार नहीं हैं। मैं फिर से उनका नाम नहीं ले सकता।"

देखना होगा कि गुंथर Survivor Series 2023 में द मिज़ के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

Quick Links