WWE के मौजूदा चैंपियन ने दिग्गज पर साधा निशाना, पारिवारिक समस्याओं से दूर भागने का लगाया आरोप

WWE आईसी चैंपियन गुंथर और लुडविग काइजर
WWE आईसी चैंपियन गुंथर और लुडविग काइजर

Rey Mysterio vs Gunther: WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) ने हाल ही में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) पर निशाना साधा। बता दें, गुंथर को अगले हफ्ते रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में बैकस्टेज इम्पीरियम ने रे मिस्टीरियो को घेर लिया था और इसके बाद इस फैक्शन के लीडर गुंथर ने रे मिस्टीरियो पर हमला कर दिया था।

youtube-cover

गुंथर ने साफ कर दिया है कि अगले हफ्ते SmackDown में होने जा रहे आईसी चैंपियनशिप मैच में वो रे मिस्टीरियो का बुरा हाल करने वाले हैं। गुंथर ने SmackDown LowDown के हालिया एपिसोड में मेगन मोरेंट से बात करते हुए रे मिस्टीरियो पर निशाना साधा और उन्होंने कहा-

"आप सही हैं। रे मिस्टीरियो इस स्पोर्ट में लैजेंड हैं। लेकिन उनका मौजूदा रूप मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मुझे खुशी है कि वो SmackDown का हिस्सा बने हैं। वो अच्छा समय बिता रहे हैं और वो एक बार फिर खुद को साबित करना चाहते हैं लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा। वो पारिवारिक समस्याओं से दूर भाग रहे हैं, यह अंतर है। वो खुद के लिए ऐसा कर रहे हैं जबकि हम यहां कुछ बड़ा करने के लिए मौजूद हैं। हम इम्पीरियम हैं और हमारे लिए मैट का काफी महत्व है।"

WWE SmackDown में अगले हफ्ते रे मिस्टीरियो vs गुंथर मैच होगा

NEXT FRIDAY on #SmackDown! 👊 @Gunther_AUT defends the #ICTitle against @reymysterio@YaOnlyLivvOnce takes on @SonyaDevilleWWE in a No Disqualification Match 📺 8/7c on @FOXTV https://t.co/X5LKyoMOwK

WWE SmackDown में अगले हफ्ते रे मिस्टीरियो को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है और मिस्टीरियो यह मैच जीतकर नए आईसी चैंपियन बनना चाहेंगे। बता दें, SmackDown में वापसी के बाद से ही रे मिस्टीरियो ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है और वो अब तक इस ब्रांड में फेटल फोर वे मैच जीतने के अलावा गुंथर के साथी लुडविग काइजर को भी हरा चुके हैं।

इससे पहले रे मिस्टीरियो Raw में जजमेंट डे के साथ फिउड का हिस्सा थे। इस फिउड के दौरान रे मिस्टीरियो के बेटे ने जजमेंट डे जॉइन कर लिया था। अपने बेटे डॉमिनिक द्वारा बार-बार टारगेट किए जाने के बाद रे मिस्टीरियो ने Raw छोड़ दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment