Gunther: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) ने हाल ही में अपनी अविश्वसनीय बॉडी ट्रांसफार्मेशन के पीछे के रहस्य का खुलासा किया।
ऑस्ट्रियाई सुपरस्टार ने साल 2019 में कंपनी के पूर्व NXT यूके ब्रांड के लिए प्रतिस्पर्धा शुरू की थी। लगभग तीन साल बाद उन्होंने ब्लू ब्रांड में मेन रोस्टर में डेब्यू किया। मेन रोस्टर में अपनी यात्रा के दौरान गुंथर ने शानदार बॉडी ट्रांसफार्मेशन किया। 35 वर्षीय गुंथर का वजन लगभग 60-65 पाउंड (लगभग 29 किलो) कम हो गया।
Metro को हाल ही में गुंथर ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने इतना वजन कम करने के अपने रहस्य का खुलासा किया।
हर कोई जानता है कि मैं पहले कैसा दिखता था, इसलिए हर कोई जानता है कि मुझे पहले खाना बहुत पसंद था। मुझे इसमें कटौती करनी पड़ी। भोजन का सेवन सीमित करना थोड़ा मुश्किल है। मुझे खाना बनाना पसंद है और मुझे खाना पसंद है, लेकिन दिन के अंत में मुझे लुडविग काइजर और जियोवानी विंची को श्रेय देना होगा, क्योंकि वो पहले से ही फिट हैं। मैं बस उनके साथ बोर्ड पर कूद गया और उन्होंने मेरे बट को लात मारी, भले ही यह मुश्किल हो।
गुंथर का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। पिछले साल मेन रोस्टर में उन्होंने डेब्यू किया था, इसके तुरंत बाद ही उन्होंने टाइटल हासिल कर लिया था। उन्हें चैंपियन के रूप में 400 दिन से ज्यादा हो गए। कुछ रिकॉर्ड वो अपने नाम कर चुके हैं। फैंस भी उन्हें शानदार अंदाज में समर्थन कर रहे हैं। कंपनी ने आगे भी उनके लिए अच्छा प्लान बनाया होगा।
WWE SummerSlam 2023 में गुंथर का होगा बड़ा मैच
WWE SummerSlam 2023 में गुंथर अपने टाइटल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। बहुत जल्द इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा। इस महीने की शुरूआत में WWE Money in the Bank में गुंथर ने अपने टाइटल को मैट रिडल के खिलाफ रिटेन किया था। इसके बाद मैकइंटायर ने आकर उनके ऊपर अटैक किया था। तब से यह राइवलरी अच्छी चल रही है। अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में भी दोनों का आमना-सामना होगा। वहां भी कुछ ना कुछ बवाल जरूर देखने को मिलेगा।