WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का बेहद खास स्थान है। हाल ही में इस टाइटल ने अपने 40 साल पूरे किए। आईसी चैंपियनशिप को WWE में आए हुए 40 साल गुजर चुके हैं। इस दौरान कंपनी ने ढेर सारे चैंपियन देखे, जिन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम किए।
एक नजर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के प्रमुख आंकड़ों पर:
-इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को 1979 में लाया गया। दिग्गज रेसलर पैट पैटरसन WWE के पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।
-पैट पैटरसन ने 232 दिनों तक टाइटल पर कब्जा जमाए रखा। उनके रिकॉर्ड को पेड्रो मोरालेस ने तोड़ा, जो 424 दिन तक चैंपियन बने रहे।
-ये रिकॉर्ड 1987 में टूटा, जब होंकी टोंक मैन ने रिकी स्टीमबोट को हराया। होंकी टोंक मैन ने 454 दिन तक आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।
-पिछले 40 सालों में 82 रेसलर्स IC चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुके हैं।
-WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने वाले 30 सुपरस्टार हॉल ऑफ फेमर बने। इसमें ब्रेट हार्ट, स्टोन कोल्ड, एडी गुरेरो जैसे रेसलर्स शामिल हैं।
-कनाडा में 11 बार आईसी टाइटल चेंज हुआ। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 23 बार टाइटल चेंज देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania मेन इवेंटर को रोस्टर से निकालकर पूर्व सुपरस्टार्स की लिस्ट में डाला
-रॉब वैन डैम, जैफ जैरेट, डॉल्फ जिगलर ने इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल 6-6 बार जीता हुआ है। द मिज़ 8 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन चुके हैं। सबसे ज्यादा आईसी चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड क्रिस जैरिको के नाम है, वो 9 बार चैंपियन रहे।
-द मिज़ ने 8 टाइटल रेन में 599 दिनों तक टाइटल अपने पास रहा। द मिज़ इस मामले में दूसरे साथ पर हैं। WWE इतिहास में ओवरऑल सबसे ज्यादा दिनों टाइटल अपने पास रखने वाले सुपरस्टार पेड्रो मोरालेस हैं, जो 619 दिनों तक टाइटल पर कब्जा जमाए रहे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं