पूर्व इम्पैक्ट चैंपियन ईलाई ड्रेक को साइन कर सकता है WWE

2013 में TNT सीरीज़ के 'द हीरो' शो से अपनी पहचान बनाने वाले ईलाई ड्रेक ने रॉक द्वारा होस्ट किए गए शो में हिस्सा लेने के बाद WWE के साथ मई 2013 में साइन किया। वो वहां डेवलपमेंट में स्लेट रांडेल के नाम से लड़ते थे, लेकिन अगस्त 2014 में वो वहां से रिलीज़ कर दिए गए। इस समय प्राप्त खबरों के आधार पर उनका कॉन्ट्रैक्ट इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ पिछले हफ्ते ही खत्म हुआ है जिसके बाद इस बात के कयास लग रहे हैं कि WWE उन्हें साइन करना चाहती है। इस समय भी खबरों का बाजार गर्म है लेकिन इसकी पहली खबर जनवरी में आई थी। इस बात की पुष्टि इस समय रैसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर ने कर दी है कि WWE उनके साथ बातचीत कर रहा है। एक खबर ये भी है कि इम्पैक्ट रैसलिंग भी उनके साथ बातचीत कर रहा है और अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं आया है। 22 जुलाई वाले स्लैमवर्सरी के लिए अभी उन्हें बुक नहीं किया गया है क्योंकि उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अब भी असमंजस बना हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो इस शो के लिए पहले बुक्ड थे लेकिन इन बदलावों ने प्लान्स में बदलाव कर दिया है जिसके बाद अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार इस फ्री एजेंट को आगे बढ़ने के लिए किस कम्पनी का कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। आपको यहां बताते चलें कि ईलाई ड्रेक की तरह बॉबी लैश्ली और EC3 ने भी अपना इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर खुद को WWE के साथ जोड़ लिया था। इसकी वजह से हमें WWE में कुछ बेहद अच्छे फिउड्स और स्टोरीलाइन्स देखने को मिल रहे हैं। क्या हो अगर इनके नक्शेकदम पर चलकर ईलाई ड्रेक भी इम्पैक्ट की जगह WWE को तरजीह दें ताकि हम एक बेहद ज़बरदस्त फिउड और कहानी देख सकें जिसमें ईलाई ड्रेक बनाम लैश्ली और ईलाई ड्रेक बनाम EC3 हो सकता है अगर वो NXT के रास्ते से होते हुए WWE में अपना सफर शुरू करते हैं। लेखक: डेविड क्युलन; अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications