पेंटागन जूनियर और फीनिक्स इम्पैक्ट रैसलिंग के दो टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। हाल ही में चल रही अफवाहों के मुताबिक WWE इम्पैक्ट रैसलिंग के दोनों टॉप सुपरस्टार्स पेंटागन जूनियर और फीनिक्स को कंपनी में लाने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि पेंटागन जूनियर और फीनिक्स स्लैमीवर्सरी 16 के मेन इवेंट में नज़र आए थे। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर के मुताबकि, WWE इम्पैक्ट रैसलिंग के इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए दिलचस्पी दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों सुपरस्टार्स WWE में नज़र आते हैं या नहीं। आपको बता दें कि पेंटागन जूनियर और फीनिक्स दोनों ही सुपरस्टार लूचा अंडरग्राउंड का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह इम्पैक्ट रैसलिंग में लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं। पेंटागन जूनियर इस साल के शुरूआत में इम्पैक्ट रैसलिंग चैंपियन बने थे। इसके अलावा वह स्लैमीवर्सरी 16 के मेन इवेंट का भी हिस्सा रहे थे जहां उन्होंने मॉस्क vs हेयर मुकाबले में सैमी कैलिहन को हराया था। वहीं अगर बात करें फीनिक्स की तो वह भी स्लैमीवर्सरी 16 णें एक फैटल 4 वे मुकाबले में नज़र आए थे। हालांकि इस मुकाबले में वह जीत हासिल नहीं कर सके थे लेकिन उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान अपनी खींचा। तथ्य यह है कि फिलहाल दोनों सुपरस्टार्स WWE में नज़र नहीं आएंगे क्योंकि लूचा अंडरग्राउंड के साथ उनके तीन सीजन का अनुबंध अभी भी बाकी है और ऐसे में वह WWE में शामिल नहीं हो सकते हैं। इम्पैक्ट रैसलिंग के दोनों टॉप सुपरस्टार्स के लिए WWE का दिलचस्पी दिखाना बिल्कुल जायज है क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स का रिंग टैलेंट और माइक स्किल काफी शानदार है और यह काफी अजीब है कि इतने टैलेंटड सुपरस्टार्स अभी तक WWE का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। वर्तमान में दोनों रैसलर्स इंडिपेंडेंट सर्किट के टॉप सुपरस्टार्स के रूप में जाने जाते हैं और यह काफी शानदार होगा कि वह WWE का हिस्सा बनें। खैर यह तो समय बताएगा कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स को कंपनी में कब शामिल करता है। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार