WWE टॉप फ्री एजेंट को अपने रोस्टर का बनाना चाहती है हिस्सा, रिपोर्ट्स में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कमिल WWE में आने के बाद विमेंस डिवीजन का रोमांच बढ़ा सकती हैं
कमिल WWE में आने के बाद विमेंस डिवीजन का रोमांच बढ़ा सकती हैं

WWE: WWE में दुनिया भर के बेहतरीन रेसलर्स की भरमार है। रिपोर्ट्स की माने तो अब कंपनी एक टॉप फ्री एजेंट को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहती है। बता दें, पूर्व NWA वर्ल्ड विमेंस चैंपियन कमिल (Kamille) का बिली कॉर्गन के प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट हाल ही में समाप्त हो गया। House of Wrestling की माने तो कमिल ने अच्छे शर्तो पर NWA को अलविदा कहा।

वो इस रेसलिंग कंपनी में 813 दिनों तक विमेंस चैंपियन बनी रही थीं जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि WWE कमिल को साइन करने को लेकर काफी इच्छुक है। House of Wrestling ने बताया कि UFC के साथ मर्ज होने के बाद WWE कई नए टैलेंट्स को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहती है।

Kamille अतीत में WWE में काम करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं

WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और यही कारण है कि अधिकतर रेसलर्स का यह कंपनी जॉइन करने का सपना होता है। देखा जाए तो WWE जॉइन करने के बाद रेसलर्स काफी सुर्खियों में आ जाते हैं। Insiders Edge: A Pro Wrestling Podcast को दिए इंटरव्यू में कमिल ने भी WWE में परफॉर्म करने की इच्छा जाहिर की थी। कमिल ने कहा,

"हां, मुझे लगता है कि अगर कोई नहीं कह रहा है तो वो झूठ बोल रहा है। सच कहूं तो WWE टॉप पर मौजूद है और अगर कोई अपने रेसलिंग करियर को गंभीरता से लेता है तो वो इस रेसलिंग कंपनी को जॉइन करना चाहेगा। भले ही, वो WWE को 5 साल के लिए जॉइन क्यों ना करें। उतने समय के लिए जितने में आपको खुद को साबित करने का मौका मिले। जो भी अभी तक आपने किया, घंटो तक ड्राइविंग और कड़ी मेहनत जो कि किसी ने नहीं देखी। WWE में आने के बाद आपको अपने मेहनत का फल मिलता है। हां, मैं चाहूंगी कि मुझे किसी दिन इस रेसलिंग कंपनी में परफॉर्म करने का मौका मिले।"

अब यह देखना रोचक होगा कि कमिल और WWE किसी डील पर पहुंच पाते हैं या नहीं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि कमिल के WWE जॉइन करने के बाद उन्हें पहले NXT में इस्तेमाल किया जाने वाला है या उनका सीधे मेन रोस्टर में डेब्यू कराया जाएगा।

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications