WWE ने भारत के लिए एक स्पेशल शो का एलान किया है जिसे अब सिर्फ भारत के WWE यूनिवर्स के मेंबर्स देख सकेंगे। इस शो का एलान करने के लिए कंपनी ने अपनी भारत की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक टीज़र पोस्ट किया जिसके बाद फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हो गए कि आखिरकार कंपनी क्या एलान करने वाली है। दरअसल, इस समय भारत में कंपनी इतना काम कर रही है कि इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल था कि वो क्या एलान करने वाली है। हाल ही में भारत में ट्रायआउट हुआ है, और ये देश में कंपनी की तरफ से किया गया पहला ट्रायआउट था, इसलिए ऐसा लग रहा था कि ये उससे जुड़ा हुआ अनाउंसमेंट होगा लेकिन कंपनी ने एक अलग ही एलान किया।इस शो को होस्ट करेंगी गैलीन मेंडोंसा जिन्होंने बताया कि भारत में WWE से जुड़ी हुई हर कहानी इस शो का हिस्सा बनेगी लेकिन इसमें एक देसी तड़का भी लगेगा। चूँकि भारत कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा मार्कट है इसलिए कंपनी हर वो कदम उठा रही है जिससे वो यहाँ पर फैंस को अच्छा एंटरटेनमेंट दे सके। हाल ही में ये बात सामने आई थी कि भारत में कंपनी अपना NXT ब्रैंड और परफॉर्मेंस सेंटर खोलना चाहती है। अबतक इस बात को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ये बात तो तय है कि इस नए शो में हमें ना सिर्फ WWE में हुई घटनाओं के बारे में जानने में मदद मिलेगी, बल्कि शो में हमें पहले इंडिया ट्रायआउट से जुड़ी जानकारी भी देखने को मिलेगी।वैसे ये तो अभी शुरुआत है, हो सकता है कि आनेवाले समय में और भी ऐसी खबरें सुनने को मिले जिसमें काफी ज़बरदस्त कहानियां हों और काफी अच्छा एक्शन भी। View this post on Instagram #India, taiyyar ho jayiye ek naye show ke liye that is made just for you! #WWENowIndia hoga aapka weekly destination @WWE ke updates, news aur trending stories ka, @vjgaelyn ke saath! A post shared by WWE India (@wweindia) on Mar 5, 2019 at 5:59am PSTWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं