WWE ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर पहली महिला रेफरी जैसिका कार की जानकारी दी है। ट्विटर पर ये भी बताया गया है कि जैसिका "मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट" का हिस्सा है।
जैसिका कार एक पूर्व प्रोफेशल रैसलर रहे चुकी हैं और उन्होंने कैनेडी ब्रिंक के साथ परफॉर्म किया है। WWE ने कुछ महीने पहले जैसिका को बतौर रेफरी साइन किया था और जून में ये NXT के हाउस शो का हिस्सा थी। हालांकि अभी तक जैसिका का टीवी पर डेब्यू नहीं हुआ है। अपने डेब्यू में जैसिका ,लार्स सुलिवियन और किशन रफ्तार के मैंच में रेफरी थी। अपनी वीडियो में जैसिका ने अपनी स्टोरी का साझा किया है, जैसिका ने बताया कि साल 2009 से उन्होंने रैसलिंग करना शुरु क्या था। कॉलेज खत्म होने के बाद जैसिका ने टीम 3D अकादमी को ज्वाइन किया जो प्रोफेशनल रैसलर्स में सुधार करता है। NWA की स्कोलरशिप के साथ साथ उसी साल जैसिका ने WWE में कदम रखा। जिसके बाद विलियम रीगल ने उन्हें कंपनी के लिए बतौर रेफरी के लिए ऑफर दिया जिसको जैसिका ने स्वीकार किया। इस कॉन्ट्रैक्ट को हासिल कर जैसिका भी काफी खुश है। मे यंग टूर्नामेंट के लिए जैसिका तैयार है। ये टूर्नामेंट में दुनिया भर की 32 विमेंस सुपरस्टार्स के बीच आयोजित किया गया है।इस साल 13 और 14 जुलाई को टैप हुआ था, वहीं अब 12 सिंतबर 2017 को इसका फाइनल होगा। अब देखना होगा कि पहली महिला रेफरी जैसिका कार कब WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू करती हैं।