Roman Reigns की अनुपस्थिति  में WWE Extreme Rules में होने वाले मेन इवेंट मैच का हुआ खुलासा, कंपनी ने 2 मैचों पर खेला बड़ा दांव

Pankaj
8 अक्टूबर को होगा WWE Extreme Rules का आयोजन
8 अक्टूबर को होगा WWE Extreme Rules का आयोजन

Extreme Rules: WWE का अगला बड़ा इवेंट एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) होगा। इसके लिए कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) इसका हिस्सा नहीं होंगे। रोमन रेंस का मुकाबला यहां होता तो फिर मेन इवेंट में उनका ही मैच होता। अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि इस शो के मेन इवेंट में कौन सा मैच होगा। मौजूदा रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है।

WWE Extreme Rules के मेन इवेंट में कौन सा मैच होगा?

इस इवेंट में ऐज vs फिन बैलर और बियांका ब्लेयर vs बेली मैच भी होगा। रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों में से एक मैच को मेन इवेंट में कराया जा सकता है। 8 अक्टूबर को Extreme Rules का आयोजन होगा। फैंस को इस इवेंट में बहुत मजा जाएगा। इस इवेंट में कुछ अच्छे मैच होंगे और बड़े सरप्राइज भी WWE ने प्लान किए होंगे।

Xero News ने मेन इवेंट मैच को लेकर बड़ी जानकारी दी है। मेन इवेंट में या तो ऐज और बैलर के बीच आई क्विट मैच कराया जाएगा या फिर Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर और बेली के बीच लैडर मैच होगा।

ऐज और जजमेंट डे के बीच राइवलरी शानदार अभी तक रही है। पिछले इवेंट में ऐज और डेमियन प्रीस्ट के बीच मुकाबला हुआ था। अब ऐज का मुकाबला बैलर के साथ होगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ऐज ने धमाकेदार वापसी की। ऐज ने डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के ऊपर अटैक किया था। इसके बाद ही WWE ने ऐज और बैलर के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया। जजमेंट डे ग्रुप का निर्माण ऐज ने ही किया था। ऐज को बाद में प्रीस्ट, बैलर और रिप्ली ने धोखा दे दिया था। इसके बाद से लगातार ऐज अपना बदला ले रहे हैं। Extreme Rules के मेन इवेंट में अब कौन सा मुकाबला होगा ये देखने वाली बात होगी। वैसे उम्मीद के मुताबिक ऐज और बैलर का मुकाबला ही मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now