WWE स्मैकडाउन में इस हफ्ते शेमस और जैफ हार्डी के बीच एक बार में फाइट देखे को मिली। दोनों का ये मैच मेन इवेंट में हुआ लेकिन WWE ने इस फाइट को काफी अच्छे से दिखाया। इस वक्त शेमस और जैफ हार्डी की दुश्मनी चरम पर है जिसको फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बार फाइट में क्या हुआ कौन कैसे जीता चलिए आपको बताते हैं।WWE की इस BAR फाइट में क्या हुआ किसने मानी बाजी?दरअसल, इस मैच को एक बार में शूट किया गया। दोनों को पहले एक साथ बैठे देखा जहां शेमस और जैफ हार्डी निजी जीवन को लेकर बातें कर रहे थे। इस बीच जैफ हार्डी ने बीयर का ग्लास शेमस पर फेंक दिया। जिसके बाद गुस्से में आए शेमस से जैफ को पूरी टेबल पर रगड़ दिया।👀 👀 👀 👀#BarFight #SmackDown @WWESheamus @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/exGIHsRuMY— WWE (@WWE) July 25, 2020इस के बाद दोनों के एक दूसरे को मारने की कोशिश की,टेबल से लेकर कुर्सियां तो ग्लास से भी चोट पहुंचाने की कोशिश की। शेमस से एक वक्त जैफ हार्डी का मुंह को टॉयलेट सीट में भी डाल दिया था।उसके बाद शेमस और जैफ की फाइट अलग लेवल पर पहुंच गई। लैडर के जरिए अटैक होना शुरु हुआ जबकि ड्रम्स से भी हमला किया। हार्डी ने लैडर लगाई और उसपर चढ़ने लगे लेकिन बार मे काम करने वाले व्यक्ति ने उनपर हमला किया। हार्डी ने उसे टेबल पर पावरबॉम्ब लगा दिया। इसी दौरान शेमस ने इसका फायदा उठाया और हार्डी को ढेर किया और उनके सिर पर टोपी रख दी।शेमस ने इस दौरान आराम से बीयर पीने लगे और फिर शेमस से सिर पर से टोपी हटाई तो उन्हें फेस पेंट वाले हार्डी दिखे। हार्डी ने यहां से वापसी की और फिर लैडर से स्वांटनबॉम्ब लगाया और जीत दर्ज की। .@JEFFHARDYBRAND takes down @WWESheamus in an EPIC #BarFight on #SmackDown! pic.twitter.com/a4JP9Xh8j9— WWE (@WWE) July 25, 2020WWE में फैंस ने इस मैच को काफी पसंद किया लेकिन अब देखना होगा कि जैफ हार्डी और शेमस की दुश्मनी कितनी आगे और किस तरह जाती है।