WWE न्यूज: WWE छोड़कर AEW से जुड़े दिग्गज जिम रॉस

जिम रॉस जुड़े ऑल इलीट रेसलिंग से

जिम रॉस ने हाल ही में अपने WWE के सफ़र को समाप्त कर ऑल एलीट रैसलिंग (AEW) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की। आपको बता दें कि जिम रॉस WWE के काफी विख्यात कमेंटेटर रहे हैं। कई रैसलर्स ने जिम रॉस की एक अच्छी कमेंटेटर के साथ-साथ उनके टैलेंट मैनेजमेंट के गुण की भी प्रशंसा की है।

जेरी 'द किंग' लॉलर के साथ जिम रॉस ने WWE मंडे नाईट रॉ को एक नयी बुलंदी पर पहुंचा दिया था, यदि कमेंटेटर के कार्य के लिए कोई पुरस्कार या मैडल होता तो जिम रॉस उसके लिए पूर्ण रूप से हकदार होते। ऑल एलीट रैसलिंग के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने कहा है कि,"जिम रॉस पेशेवर रैसलिंग कमेंटेटर्स के भगवान हैं।"

खबर है कि ऑल एलीट रैसलिंग WWE के एक्स टैलेंट, पुराने WWE announcers, नए युवा independent रैसलर्स को एक साथ लाने का काम कर रही है, जो की एक काफी रोमांचक मिश्रण है।

TMZ स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में जिम रॉस ने WWE को छोड़ने का कारण बताते हुए कहा,"खैर मेरा ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। मुझे ज्यादा कमेंट्री करने का समय नहीं मिल रहा था। जैसा की आप सब को पता है कि हम सभी पुराने दिग्गजों को लगता है कि हम अभी भी खेल सकते हैं और तभी यह ऑफर मेरे पास आ गया। मुझे इस तरह का अवसर पहले कभी नहीं मिला, ज्यादा पैसा है, नए लोग है, युवा मैनेजमेंट है, इसमें मज़ा हैं। यह सही समय था। और आप जानते हैं ऑल एलीट रैसलिंग का मानना है कि मैं अब भी रिंगसाइड पर अपनी कहानी सुनाने का काम कर सकता हूं, जो की एक मजेदार बात है।"

TMZ स्पोर्ट्स से बातचीत में जिम रॉस ने आगे बताया की उन्होंने ऑल एलीट रैसलिंग के साथ तीन साल का करार किया है, साथ ही वो यह बताना भी नहीं भूले कि वह भविष्य में WWE में वापसी के लिए भी तैयार हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं