बैकलैश से पहले जिंदर महल ने दो सुपरस्टार्स पर इस हफ्ते की स्मैकडाउन पर अटैक किया और अपने नए मूव को दिखाया। जिंदर महल को बैकलैश में चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन से लड़ना है जिसके लिए उन्होंने कुछ तैयारियां की है। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में जिंदर ने पहले एजे स्टाइल्स को हराया उसके बाद रैंडी ऑर्टन के मैच के बाद दखल दिया और अपने नए मूव से हमला किया। जिंदर का नया मूव का नाम "खल्लास" है । आपको बता दे कि खल्लास एक बॉलीवुड का फेमस गाना है। ये शब्द भारत में काफी बोला जाता है जिसके चलते उन्होंने ये नाम रखा। इस शब्द का मतलब खत्म करना या खत्म होना है।
What a STATEMENT as @JinderMahal lays out @RandyOrton with the #Khallas to send the ultimate message before #WWEBacklash! pic.twitter.com/u15jvLBrpG
— WWE (@WWE) May 17, 2017
इस हफ्ते स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स का मैच जिंदर महल के खिलाफ हुआ जिसको महल ने केविन ओवंस और सिंह ब्रदर्स की मदद से जीत लिया। वहीं रैंडी ऑर्टन और बैरन कॉर्बिन का मैच स्मैकडाउन में रखा गया था इस मैच में कॉर्बिन ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जीत रैंडी ऑर्टन की हुई। मैच के बाद जिंदर महल ने एंट्री की और सिंह ब्रदर्स के साथ मिलकर उनपर अटैक किया। वहीं अपना मूव लगाया। इस वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं जिंदर महल का नया मूव।
दरअसल, WWE सुपरस्टार शेक अप के बाद जिंदर महल को स्मैकडाउन में डाला गया। जिसके बाद अचानक से इस भारतीय मूल के सुपरस्टार को बड़ा पुश दिया गया और जिंदर ने चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर मैच को जीत लिया। जिसके बाद से जिंदर पूरे WWE यूनिवर्स को बता रहे हैं कि वो अगले चैंपियन होंगे। दिखाते है जिंदर महल के कुछ दमदार मुव्स।
खैर, कुछ दिनों में स्मैकडाउन का पीपीवी बैकलैश होने वाला है। देखना काफी दिलचस्प होगा कि नए मूव के साथ WWE को नया चैंपियन मिलता है या फिर जिंदर की कहानी बैकलैश में हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।