जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। पूरी दुनिया भर में उनके फैन्स की संख्या लाखों करोड़ों में है। जॉन सीना अपने नेवर गिव अप वाले एटीट्यूड के लिए बहुत फेमस हैं। वे कभी आसानी से फाइट नहीं हारते। जॉन सीना ने अपने शुरुआती करियर में ही 3 बार टैपआउट कर फाइट में हार मानी थी, जिसके बाद से जॉन सीना ने अभी तक किसी भी फाइट में गिव अप नही किया।
जॉन सीना ने अपने WWE करियर में बहुत बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वो 16 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। ये WWE का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है और शायद ही आगे कोई रैसलर इसे कोई तोड़ पाएगा। जॉन सीना ने अब तक कुल 25 बार चैंपियनशिप टाइटल अपने नाम किए हैं। इनमे 16 बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप, 5 बार यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप और 4 बार टैग टीम चैंपियनशिप शामिल हैं।
# जॉन सीना का प्रारंभिक जीवन
जॉन सीना का जन्म 23 अप्रैल 1977 को अमेरिका के वेस्ट न्यूबेरी में हुआ था। जॉन सीना को बचपन से ही स्पोर्ट्स का शौक था। वो फुटबॉल में काफी अच्छे प्लेयर थे लेकिन आगे चलकर उनका रुझान बॉडी बिल्डिंग में बढ़ गया और सिर्फ 15 साल की उम्र में ही अपना समय बॉडी बिल्डिंग में देने लगे। कॉलेज में जॉन सीना अपनी फुटबॉल टीम के कैप्टन भी थे। ग्रेजुएशन के बाद जॉन सीना बॉडी बिल्डिंग में करियर बनाने के लिए कैलिफोर्निया आ गए।
पैसे की कमी होने के कारण जॉन सीना को कुछ समय जिम में काम भी करना पड़ा था। लेकिन बहुत जल्द उनकी लाइफ में एक मोड़ आया और किसी रैसलर ने उन्हें जिम में कम करते वक़्त उन्हें अल्टीमेट प्रो रैसलिंग से ट्रेनिंग लेने की सलाह दी। जॉन सीना ने साल 2000 से अल्टीमेट प्रो रैसलिंग द्वारा चलाए गए अल्टीमेट यूनिवर्सिटी से प्रोफेशनल रैसलर बनने की ट्रेनिंग शुरू कर दी।
WWE और TLC की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
# जॉन सीना का रैसलिंग करियर
अप्रैल 2000 में जॉन सीना ने द प्रोटोटाइप के साथ उन्होंने अल्टीमेट प्रो रैसलिंग की हेवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया। 2001 में जॉन सीना ने ओहियो वैली रैसलिंग के साथ जॉन सीना ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और फ़रवरी 2002 में OVW के हैवीवेट टाइटल को भी अपने नाम कर लिया।
इसी साल 27 जून 2002 को जॉन सीना ने WWE में अपना डेब्यू किया। लेकिन उनका शुरुआती WWE करियर कुछ अच्छा नहीं रहा। उन्होंने WWE में अपनी असली पहचान तब बनाई जब उन्होंने मार्च 2004 में बिग शो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नाम की। साल 2005 में जेबीएल को हराकर वो पहली बार WWE चैंपियन बने थे। इसके अलावा जॉन सीना 2007 में उमागा के खिलाफ जीतने वाले पहले रैसलर बने। इसके बाद से जॉन सीना WWE का एक बड़ा चेहरा बन गए हैं। द रॉक, अंडरटेकर, एज, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टारों को हराकर कई सारे ख़िताब अपने नाम किये।
# उनके निजी जीवन की कुछ उपलब्धियां
रैसलिंग के बाहर जॉन सीना ने 10 मई 2005 को एक रैप एल्बम "YOU CAN'T SEE ME" रिलीज़ किया जो बहुत हिट हुआ। लोगों ने इस रैप को बहुत पसन्द किया। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में भी की हैं जिनमे से साल 2006 में "द मरीन" रिलीज़ हुई जो बहुत लोकप्रिय रही जिसमे उन्होंने जल सैनिक का किरदार निभाया था।
जॉन सीना बेहद बड़े दिल वाले व्यक्ति हैं उन्होंने अलग अलग प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे 500 बच्चों की एक एक इच्छा पूरी की थी जिसे उन्होंने "मेक अ विश" नाम दिया था।
रैसलिंग के बाहर अपने निजी जीवन में जॉन सीना बेहद दोस्ताना स्वभाव के हैं। रैंडी ऑर्टन जॉन सीना के बहुत अच्छे दोस्त हैं। हालांकि WWE के अंदर तो इनके बीच बहुत बार खतरनाक दुश्मनी भी देखने को मिली है लेकिन वो निजी जीवन में बहुत अच्छे दोस्त हैं।