जॉन सीना के जीवन से जुड़ी अहम बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

Enter caption

# जॉन सीना का रैसलिंग करियर

Enter caption

अप्रैल 2000 में जॉन सीना ने द प्रोटोटाइप के साथ उन्होंने अल्टीमेट प्रो रैसलिंग की हेवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया। 2001 में जॉन सीना ने ओहियो वैली रैसलिंग के साथ जॉन सीना ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और फ़रवरी 2002 में OVW के हैवीवेट टाइटल को भी अपने नाम कर लिया।

इसी साल 27 जून 2002 को जॉन सीना ने WWE में अपना डेब्यू किया। लेकिन उनका शुरुआती WWE करियर कुछ अच्छा नहीं रहा। उन्होंने WWE में अपनी असली पहचान तब बनाई जब उन्होंने मार्च 2004 में बिग शो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नाम की। साल 2005 में जेबीएल को हराकर वो पहली बार WWE चैंपियन बने थे। इसके अलावा जॉन सीना 2007 में उमागा के खिलाफ जीतने वाले पहले रैसलर बने। इसके बाद से जॉन सीना WWE का एक बड़ा चेहरा बन गए हैं। द रॉक, अंडरटेकर, एज, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टारों को हराकर कई सारे ख़िताब अपने नाम किये।