WWE में न्यू एरा शब्द का इस्तेमाल काफी समय से हो रहा है। अब WWE ने इसे स्टोरीलाइन का रूप दे दिया है। क्रिएटिव्स ने रैसलिंग की दुनिया के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को एक दूसरे के आमने सामने ला खड़ा किया है। जॉन सीना की वापसी काफी धमाकेदार थी, लेकिन उसके बाद जो कुछ भी उनके साथ हुआ, उसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था। एजे स्टाइल्स ने आकर WWE के सबसे बड़े फेस जॉन सीना को जमकर धोया। इसके साथ ही एजे स्टाइल्स ने साबित करने की कोशिश की कि अब समय उनका है। जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच न्यू एरा बनाम ओल्ड गार्ड की लड़ाई है। ये मैच किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा। रैसलिंग के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स दुनिया की सबसे बेहतरीन रैसलिंग प्रोमोशन में आमने सामने होंगे। आपको बता दे कि कल होने वाली WWE मनी इन द बैंक में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना आमने सामने होंगे। जॉन सीना ने एक ट्वीट कर कहा:
(रिंग में कोई भी परफॉर्मर हमेशा के लिए नहीं होता, मेरे रिटायरमेंट लेने में अभी काफी समय है। जॉन सीना रिटायरमेंट लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने एजे स्टाइल्स को ललकारा है। बैकस्टेज अफवाहों की मानी जाए तो एजे स्टाइल्स, एंडरसन औऱ गैलोज की मदद से जॉन सीना को हराने में कामयाब होंगे।