जॉन सीना का नाम दुनिया भर में किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं। भारत में प्रो रैसलिंग खासकर WWE को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत में WWE के लाखों चाहने वाले हैं और ऐसे में सीना के लिए भारत खास है क्योंकि उनके लाखों-करोड़ों फैंस भारत में मौजूद हैं। द लीडर ऑफ सीनेशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो ट्विटर और इंस्टाग्राम का अच्छा खासा इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम पर जॉन सीना के 9.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जबकि सीना इंस्टाग्राम पर किसी भी को फॉलो नहीं करते। वहां वो सिर्फ बिना कैप्शन की अजीबोगरीब फोटो शेयर करते रहते हैं। ट्विटर पर सीना काफी सक्रिय रहकर फैंस को अपने से जुड़ी जानकारी और प्रेरणादायक बातें शेयर करते हैं। सीना के ट्विटर पर 11.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वो ट्विटर पर 2,498 लोगों को फॉलो करते हैं, जिनमें आम से लेकर खास लेकर शामिल हैं। लेकिन जॉन सीना भारत की सिर्फ 3 बड़ी हस्तियों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं और उनके आमिर खान, शाहरुख खान और विराट कोहली हैं। सीना, शाहरुख खान के बड़े फैन हैं। वो और किंग खान कई मौकों पर ट्विटर पर एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार जाहिर कर चुके हैं। दोनों एक दूसरे को लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बता चुके हैं। आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट माना जाता है, जिनके काम की हर कोई तारीफ करता है। लगता है जॉन सीना भी आमिर खान के काम के कायल हैं। विराट कोहली इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और देश के सबसे बड़े यूथ आइकन भी हैं, जिन्होंने करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। जॉन सीना द्वारा ट्विटर पर कोहली को फॉलो करना काफी लोगों को चौंका सकता है। जॉन सीना की खास बात ये है कि वो दुनिया भर के कई आम लोगों और फैंस को भी फॉलो करते हैं, इनमें भारत के भी ढेर सारे फैंस शामिल हैं।