जॉन सीना ना ही सिर्फ रैसलिंग बल्कि हॉलीवुड और वर्ल्ड में भी एक बड़ा नाम है। पहले रैसलिंग फैंस को अपना दीवाना बनाया फिर फिल्मों के सहारे पूरे वर्ल्ड पर अपनी छाप छोड़ी। रैसलिंग रिंग में सीना ने बड़े बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ा। कुछ मैच जीते तो कुछ मैच हारे भी। जॉन सीना ने साल 2002 , 27 जून को टीवी पर डेब्यू किया और कर्ट एंगल को चुनौती दी। हालांकि सीना को हार से करियर का आगाज करना पड़ा लेकिन उसके बाद सीना का करियर बुलंदियों तक पहुंच गया। वक्त गुजरता रहा और सीना धीरे-धीरे कंपनी के टॉप सुपरस्टार बन गए। 16 बार चैंपियन बने, यूएस चैंपियनशिप , टैग टीम चैंपियनशिप को जीता लेकिन इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को आज तक वो अपने पास नहीं रख पाए। इस दौरान सीना ने बड़े बड़े सुपरस्टार्स को रिंग में ढेर किया लेकिन WWE ने अब एक लिस्ट जारी की है जिसमें सीना के टॉप 5 दुश्मनियों के बारे में बताया है। View this post on Instagram Ahead of his return to #Raw tomorrow night, relive some of @johncena's GREATEST rivals. A post shared by WWE (@wwe) on Jan 6, 2019 at 12:00pm PSTइसमें सबसे पांचवें नंबर पर दिग्गज द रॉक का नाम आता है। साल 2011 से 2013 तक इनकी दुश्मनी चली। रैसलमेनिया 28 और 29 में द रॉक और जॉन सीना का मैच फैंस को देखने को मिला ,चौथे नंबर पर बतिस्ता का नाम है, शुरुआत 2005 रॉयल रंबल से हुई थी लेकिन पहली बार सामना 2008 समरस्लैम में हुआ था। साल 2010 में हुआ ओवर लिमिट में सीना और बतिस्ता की दुश्मनी का अंत हुआ। तीसरे नंबर पर ब्रॉक लैसनर का नाम हैं, इसकी दुश्मनी भला कौन भूल सकता है। 2012 में लैसनर ने वापसी की और 2014 तक लगभग इसकी दुश्मनी चली , समरस्लैम 2014 में लैसनर ने सीना का बुरा हाल करते हुए जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर ऐज और पहले नंबर पर रैंडी ऑर्टन का नाम है। ऐज के साथ शायद सीना की सबसे बेस्ट स्टोरीलाइन होगी जबकि रैंडी ऑर्टन के साथ तो आई क्वीट जैसे मैच फैंस को मिले। सीना ने टेकर, ट्रिपल एच , शॉन माइकल्स जैसे सुपरस्टार्स से हुई लेकिन ये कहानियां फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आई। खैर, अब पार्ट टाइम रैसलर बन गए है,देखना होगा कि कब तक वो WWE का साथ देते हैं। Get WWE News in Hindi Here