5 ऐसे रिकॉर्ड जो जॉन सीना WWE में अब तक नहीं बना सके

Enter

जॉन सीना ने WWE वो तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जो कोई और नहीं कर पाया है। इस समय वो पार्ट टाइमर की भूमिका में यहां काम कर रहे है। वो हॉलीवुड में काफी व्यस्त हैं। पिछले 116 सालों से WWE का सबसे बड़ा चेहरा बने रहे सीना हर तरह का मुकाम हासिल किया। वो WWE चैंपियन बने, हैवीवेट चैंपियन बने, टैग टीम चैंपियन बने, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी बने लेकिन फिर भी कई उपलब्धियां ऐसी भी हैं जो अब तक सीना के हाथ से अभी भी बाहर हैं।

कुछ फैंस का अब मानना है कि जॉन सीना का करियर अब ढलान पर हैं। लेकिन कई उनके चाहने वालों का मानना है कि वो वापसी करेंगे और जो अब तक नहीं कर पाए, वो भी करके दिखाएंगे। आइए देखते हैं वो रिकॉर्ड जो जॉन सीना अब तक अपने नाम नहीं कर पाए।

#इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप

सीना ने WWE में हर तरह की चैंपियनशिप जीती है लेकिन वो अब तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बने। WWE में एक दौर ऐसा था कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के वर्ल्ड चैंपियन बनना तय माना जाता था। WWE के तमाम बड़े दिग्गज इस टाइटल को अपने नाम कर चुके है।मजे की बात यह है कि जॉन सीना ने कभी इसके लिए दावेदारी तक पेश नहीं की हैं।


#किंग ऑफ द रिंग

WWE में जॉन सीना के डेब्यू के बाद 5 बार ‘किंग ऑफ द रिंग’ टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। ब्रॉक लैसनर, बुकर-टी, शेमस, वेड बैरेट और विलियम रीगल जैसे उनके बड़े प्रतिद्वंदी इस सिंहासन पर बैठ चुके हैं।लेकिन सीना इस पर बैठना तो दूर, टूर्नामेंट में भी कभी शामिल नहीं हुए।


#सबसे ज्यादा रैसलमेनिया

अंडरटेकर लगातार 17 बार रैसलमेनिया में नजर आ चुके हैं। सीना अब शायद ही यह रिकॉर्ड तोड़ पाएं। सीना लगातार 14 साल तक रैसलमेनिया में नजर आ चुके हैं। उनके पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका अभी भी है।


#विंस मैकमैहन को कभी नहीं हरा पाए

जॉन सीना कंपनी के बेबीफेस रहे है। सीना अपने करियर में कभी भी हील नहीं बने। लेकिन सीना बेबीफेस बन कर भी एक रैसलर को कभी नहीं हरा पाए। वो हैं WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन। दोनों का मुकाबला एक ही बार हुआ है जिसे सीना ने डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए ये मैच जीता था। सीना ने विंस को कभी क्लीन तरीके से नहीं हराया।


#सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन

जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। उन्होंने रिक फ्लेयर की बराबरी कर ली है। लेकिन वो 17वीं बार चैंपियन बन पाएंगे इसके बारे में कहना अभी मुश्किल है। क्योंकि वो एक पार्ट टाइमर के तौर पर यहां काम कर रहे है।

Quick Links